अयोध्या, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी गुरुवार को अपने परिवार सहित राम नगरी पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दर्शन किए. इसके बाद रामलला के दरबार में श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजन-अर्चन किया. परिवार संग दर्शन के बाद प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की.
मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी और विपक्ष पर साधा तीखा निशाना. दीपोत्सव पर अखिलेश यादव के बयान को बताया “अंधकारमय मानसिकता” का प्रतीक. कहा सपा और कांग्रेस ने हिंदू आस्था और बहुसंख्यक समाज का अपमान किया है. कांग्रेस के उस हलफनामे का जिक्र किया जिसमें भगवान राम और रामसेतु को काल्पनिक बताया गया था. कहा भाजपा की राजनीति आस्था, विकास और राष्ट्र निर्माण की राजनीति है. जबकि विपक्ष भ्रम और नकारात्मकता फैलाता है.
Bihar चुनाव पर उन्होंने कहा कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट है और जनता विकास व स्थिरता के पक्ष में एनडीए को जनादेश देगी. नीतीश कुमार के नेतृत्व में Bihar में जो विकास यात्रा प्रारंभ हुई है वह बनी रहे जनता यही चाहती है.
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like

25 अक्टूबर 2025 कुंभ राशिफल : मां लक्ष्मी की कृपा से होगा धन लाभ, जीवन में आएंगी खुशियां

25 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : नौकरी के क्षेत्र में मिलेगा सम्मान, मित्रों की बढ़ेगी संख्या

जीएसटी अधिकारी ईमानदार करदाताओं के साथ विनम्र और सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करें : वित्त मंत्री

छठ पूजा पर देशभर में 38,000 करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान : कैट

25 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : कार्यक्षेत्र में मिलेगी सफलता, धन लाभ के बनेंगे योग





