कोलकाता, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) ने सात वर्षों के लंबे इंतजार के बाद गैर-शिक्षण पदों पर बड़े पैमाने पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान किया है। आयोग की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना में बताया गया है कि इस वर्ष कुल 8477 रिक्तियों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें 2989 पद ग्रुप ‘सी’ के तहत लाइब्रेरियन और क्लर्क के लिए हैं, जबकि 5488 पद ग्रुप ‘डी’ कर्मचारियों के लिए आरक्षित किए गए हैं। यह भर्ती प्रक्रिया सरकारी और सरकारी प्रायोजित उच्च विद्यालयों तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में गैर-शिक्षण कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए की जा रही है।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि विस्तृत अधिसूचना 31 अगस्त 2025 को जारी की जाएगी। इसके बाद आवेदन प्रक्रिया 16 सितम्बर से प्रारम्भ होगी, जो 31 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। पात्रता मानदंड के अनुसार लाइब्रेरियन पद के लिए कला, विज्ञान या वाणिज्य में स्नातक डिग्री अनिवार्य है, जबकि क्लर्क के लिए माध्यमिक या उसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं, ग्रुप ‘डी’ पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा आठवीं पास होना जरूरी है। सभी श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और साक्षात्कार शामिल होंगे। ग्रुप ‘सी’ परीक्षा में 60 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें सामान्य ज्ञान, सामयिकी, सामान्य अंग्रेज़ी और अंकगणित विषय होंगे, जबकि ग्रुप ‘डी’ परीक्षा में 45 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें सामान्य ज्ञान, सामयिकी और अंकगणित शामिल होंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे की होगी। सफल उम्मीदवारों को ग्रुप ‘सी’ पद पर 22 हजार 700 से 26 हजार रुपये और ग्रुप ‘डी’ पद पर 20 हजार 050 रुपये मासिक वेतन मिलेगा।
राज्य में यह भर्ती एक लंबे अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है। ऐसे में लाखों अभ्यर्थी इस अवसर का इंतजार कर रहे थे और आयोग की घोषणा से उनमें उत्साह का माहौल है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like
रात में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध`
मंत्री जोगाराम पटेल का बयान: SI भर्ती परीक्षा को लेकर कोर्ट का फैसला रद्द नहीं, जांच के बाद RPSC को भेजी जाएगी रिपोर्ट
Flipkart vacancy : दिवाली से पहले नौकरियों की बहार, Amazon-Flipkart दे रहे हैं 3.8 लाख से ज्यादा मौके
Hyundai Verna 2025 डिजाइन रिवील: Parametric ग्रिल और LED DRLs ने बनाया सबका फेवरेट!
पति के तोड़े हाथ, फिर भांजे के साथ भाग गई मामी, बेटे को भी ले गई साथ… गजब की लव स्टोरी`