जबलपुर, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के जबलपुर में औषधी निरीक्षक प्रवीण पटेल ने शुक्रवार को 4 दवा दुकानों उखरी रोड स्थित बोहरा मेडिकेयर एवं मां मेडिकल हॉल तथा एस बी आई कॉलोनी स्थित हरि ओम मेडिकल स्टोर्स एवं मां शारदा मेडिकल का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दौरान सभी मेडिकल स्टोर्स पर फार्मासिस्ट की उपस्थिति, क्रय विक्रय रिकार्ड और प्रतिबंधित दवाईयां, जांच में अवमानक पाई गई औषधियां कोल्ड्रिफ, रिलिफ और रेस्पिफ्रेश की जांच की गई. इसके साथ ही फिक्स्ड डोस कॉम्बिनेशन क्लोरफेनिरामिन मेलिएट एवं फिनायलेफ्रिन हाइड्रोक्लोराइड वाले कफ सिरप को 4 वर्ष से छोटे बच्चों को दवा न देने संबंधी वार्निंग लिखे होने पर ही विक्रय करने हेतु निर्देशित किया गया . दुकानों पर बिना चेतावनी लिखी कफ सिरप के स्टॉक को पृथक कर वापिस करने हेतु निर्देशित किया गया एवं बिना प्रेस्क्रिप्शन के कोई भी कफ सिरप का विक्रय न करने हेतु निर्देशित किया गया .
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like
रोहित-विराट की वापसी, ये 4 खिलाड़ी बेंच पर... पहले वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11! ऑस्ट्रेलिया की खैर नहीं
स्वदेशी मेला आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कदम : कुलपति
7.85 लाख से घटकर 60 हजार पहुंची पटाखों के दुकानों की बोली
अल्लाह उन्हें जल्दी ठीक करे… प्रेमानंद महाराज की सलामती के लिए मुस्लिम युवकों ने दरगाह में चढ़ाई चादर
18 अक्टूबर 2025 वृषभ राशिफल: धनतेरस पर मिलेगी मां लक्ष्मी का कृपा, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार