Next Story
Newszop

कैम्पर-ट्रक की भिड़ंत में वनकर्मी समेत चार लोगों की मौत

Send Push

जैसलमेर, 24 मई . जिले के पोकरण क्षेत्र में शुक्रवार रात एक सड़क हादसे में वन विभाग के एक कर्मचारी सहित चार लोगों की मौत हो गई. ये सभी लोग हिरण के शिकार की सूचना मिलने पर उसे बचाने के लिए निकले थे. हादसा रात में लाठी थाना क्षेत्र में हुआ, जब इनकी कैम्पर गाड़ी की आमने-सामने से एक ट्रक से भीषण भिड़ंत हो गई.

टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया और सभी लोग उसमें फंस गए. चारों शवों को निकालने के लिए क्रेन की मदद लेनी पड़ी.

हादसे में राधेश्याम विश्नोई, श्याम प्रसाद विश्नोई, कंवराज सिंह भाटी और वन विभाग के कर्मचारी सुरेंद्र चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई.

राधेश्याम विश्नोई जैसलमेर में वन्यजीव संरक्षण के लिए सक्रिय थे और अब तक 1000 से ज्यादा हिरणों को बचा चुके थे. उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था, जिनमें सेंचुरी एशिया यंग नेचरिस्ट अवॉर्ड भी शामिल है. उनके साथी श्याम प्रसाद रिटायर्ड फौजी थे और कंवराज सिंह भादरिया गोशाला में कार्यरत थे. सुरेंद्र चौधरी बालोतरा के निवासी थे और एक साल पहले ही लाठी रेंज में वन रक्षक के पद पर नियुक्त हुए थे.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने गाड़ी का अगला हिस्सा काटकर शवों को बाहर निकाला और पोकरण अस्पताल भिजवाया. हादसे के बाद गांव और आसपास के इलाके में मातम पसरा हुआ है.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now