झांसी, 17 मई . एसपी ग्रामीण ऑफिस में उर्दु अनुवादक रहे नईम मंसूरी (61) ने आत्महत्या कर ली. वह नामाज पढ़कर घर से निकले और फिर रात करीब 9 बजे ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. नईम मंसूरी करीब 3 माह पहले ही रिटायर हुए थे. वह बीमारियों के कारण त्रस्त रहते थे.
यह घटना शुक्रवार रात को झांसी-मुंबई रेलमार्ग पर पुलिया नंबर 9 कॉसिंग के पास हुई. जीआरपी और प्रेमनगर थाना पुलिस के बीच सीमा विवाद की वजह से करीब 45 मिनट तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा. अंत में प्रेमनगर थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
प्रेमनगर थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि नईम मंसूरी प्रेमनगर में जामा मस्जिद के पास रहते थे. वह एसपी ग्रामीण ऑफिस में उर्दू अनुवादक के पद से 31 जनवरी 2025 को रिटायर हुए थे. परिजनों का कहना है कि वह अपनी बीमारियों की वजह से काफी परेशान रहते थे. शुक्रवार शाम को वह घर से धूमने की बात कहकर निकले थे. मगर काफी देर तक घर नहीं लौटे. दूसरी तरफ उन्होंने ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.
—————
/ महेश पटैरिया
You may also like
35 सालों से पेट में था बच्चा, मां को जरा भी अंदाजा नहीं, जांच की तो इस हाल में निकला बेबी
चोरों ने गरीब की दुकान से चुराया सामान, फिर लौटाया माफीनामे के साथ
राजस्थान में सरस घी के दामों में 20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी, त्योहारों में घी की बढ़ती मांग के कारण लिया गया निर्णय
दिल्ली में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में पिछड़ी जातियों की राजनीति का जोर, भाजपा पर सीट बंटवारे का दबाव बढ़ा
आज शनि अमावस्या के दिन बेहद संभलकर रहे ये 6 राशियाँ, छोटी-सी गलती भी बन सकती है बड़ी समस्या का कारण