नारनाैल, 5 मई . केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सोमवार को नांगल चौधरी में पूर्व सिंचाई मंत्री डॉक्टर अभय सिंह यादव द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस रक्तदान शिविर के लिए प्रारंभ में 150-200 यूनिट के रक्तदान के अनुमान के अनुसार प्रबंध किए गए थे. इसके लिए स्वयं डाक्टर अभय सिंह यादव ने वॉट्सऐप पर अपील के माध्यम से लोगों को आने का निमंत्रण दिया था.
इस रक्तदान शिविर के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 15 बिस्तरों का प्रबंध किया था परंतु जब युवाओं की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई तो एक बिस्तर पर दो-दो युवा रक्तदाताओं को लेटना पड़ा. दोपहर 12 बजे से पहले 250 का आंकड़ा पार हो गया तो आनन फ़ानन में नारनौल से अतिरिक्त व्यवस्था की गई. परंतु डेढ़ बजे तक जब 400 यूनिट रक्तदान पूरा हो गया तो विभाग ने इससे अधिक रक्तदान ग्रहण करने में असमर्थता जताई. अतः कई युवाओं को बिना रक्तदान के लौटाना पड़ा.
डॉक्टर अभय सिंह ने आज के रक्तदान शिविर की सफलता के बारे में कहा कि लोगों का उनके प्रति लगाव के अतिरिक्त इस क्षेत्र के लोग हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल जी के प्रति आस्था और विश्वास रखते हैं. उन्होंने इस क्षेत्र के लोगों के लिए बिना खर्ची पर्ची के नौकरी के अतिरिक्त इस पिछड़े क्षेत्र में विकास की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं दी हैं. उन्हीं के प्रयास से कोरियावास का मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार है जो आस पास के समस्त क्षेत्रों को उच्च स्तर की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगा . क्षेत्र में लॉजिस्टिक हब का निर्माण हो रहा है जिससे क्षेत्र के युवाओं को रोज़गार के अवसर मिलेंगे. अब नांगल चौधरी जैसे सूखे क्षेत्र में नहरी पानी की व्यवस्था में अभूतपूर्व सुधार हुआ है जिससे इस क्षेत्र की अर्थव्यवस्था बदली है. यहाँ के सूखे कुओं में पानी भरा है तथा किसान की आर्थिक स्थिति सुधरने से क्षेत्र में ख़ुशहाली दिखाई देने लगी है. इसी तरह पिछले 10 साल में इस क्षेत्र को नैशनल हाईवे का एक व्यापक नेटवर्क मिलने के साथ ही आंतरिक सड़कों का निर्माण बड़े पैमाने पर हुआ है.
/ श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
पहलगाम हमलाः गृह मंत्रालय का कई राज्यों को 7 मई को मॉक ड्रिल का निर्देश, छात्रों और लोगों को दी जाएगी ट्रेनिंग
गर्मियों की छुट्टी में बिना वीज़ा घुमना चाहते हैं विदेश, तो देख लें इन देशों के नाम ...
मां-बेटे की गैरमौजूदगी में पिता करता था गंदा काम, बेटी को बुलाता फिर…शर्मसार कर देगी घटना 〥
Rajasthan Weather Update: Heavy Rains, Hailstorms Disrupt Normal Life Across Several Districts
पहले हाथ काटा फिर पैर काटे, दिल नहीं भरा तो सिर भी काट ले गए; बिहार में दर्दनाक मौत की खौफनाक कहानी! 〥