उदयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News). उदयपुर में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों का आंदोलन और तेज हो गया है. शुक्रवार को सैकड़ों वकील कोर्ट चौराहे पर एकत्रित हुए और चेतक सर्कल से होते हुए जुलूस के रूप में संभागीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे. यहां गेट के बाहर टेंट लगाकर वकीलों ने धरना-प्रदर्शन किया. मौके पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए.
प्रदर्शन के दौरान वकीलों ने केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के खिलाफ नारे लगाए और जोरदार तरीके से ‘मेवाड़ मांगे हाईकोर्ट बेंच’ की मांग रखी. वकीलों का यह आंदोलन शनिवार को भी जारी रहेगा.
वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह हिरण ने कहा कि उदयपुर को हाईकोर्ट बेंच बहुत पहले मिल जानी चाहिए थी, लेकिन सांसदों और विधायकों की उदासीनता के कारण यह मांग अधूरी रह गई. उन्होंने कहा कि अगर जनप्रतिनिधि साथ देते तो अब तक बेंच स्थापित हो चुकी होती.
बार एसोसिएशन अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह शक्तावत ने कहा कि उदयपुर के लिए लंबे समय से बेंच की मांग हो रही है, लेकिन सरकार इसे नजरअंदाज करती रही. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय कानून मंत्री ने अपने गृह जिले में बेंच स्थापित कर दी, जबकि उदयपुर अब भी इससे वंचित है.
You may also like
गर्भवती महिलाओं को क्यों नहीं` काटते सांप? विज्ञान ने खोज निकाला अनोखा राज कारण जान आप भी कहेंगे 'अद्भुत
ग्रहण के दौरान भी खुले रहते हैं इन प्रसिद्ध मंदिरों के कपाट, जानिए रहस्य और मान्यता
फातिमा सना शेख ने सोशल मीडिया पर फैंस से हिंदी फिल्मों के बारे में मांगे सुझाव
एच-1 बी वीजा शुल्क बढ़ाने पर सांसद मनोज कुमार बोले, 'अपने लिए कुआं खोद रहे ट्रंप'
एशिया कप सुपर-4 : बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीत लिया गेंदबाजी का फैसला