जबलपुर, 27 अप्रैल . रविवार की शाम शहर में तेज आंधी चलने के साथ के साथ हुई बरसात से मौसम में ठंडक आ गयी . वहीं शहर के गोलबाजार कछियाना रोड पर 100 साल पुराना पीपल का पेड़ धराशाई हो गया,जिसकी चपेट में दो कारें आ गई.
शहर में तेज रफ्तार हवाओं में घरों के छप्पर – टीन शेड उड़ गए. बिजली के तार भी टूट गये. शहर के भी कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद है.
कछियाना तिराहा दत्त मंदिर के पास पेड़ धराशाई होने की सूचना मिलते ही नगर निगम का रेस्क्यू दल और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. क्रेन और आरी की मदद से पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया गया.
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के दौरान भी तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है, जिससे सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि तेज बारिश और आंधी के दौरान खुले स्थानों और जर्जर पेड़ों के नीचे खड़े न हों तथा सुरक्षित स्थानों पर शरण लें.
बारिश के चलते शहर के अन्य हिस्सों में भी पेड़ गिरने और जलभराव जैसी समस्याओं की खबरें सामने आई हैं.
—————
/ विलोक पाठक
You may also like
सफेद दाग के सभी उपाय हो चुके फैल? तो ऐसे करे जड़ से खत्म ⤙
यह सब्जी झट-पट खूनी की कमीदूर कर देती है। सबसे सस्ता उपाय ⤙
टाटा ग्रुप का नया फिक्स्ड डिपॉजिट ऑफर: बिना खाता खोले 9.1% ब्याज
बिहार में समलैंगिक विवाह: दो लड़कियों ने भागकर की शादी
पेट की चर्बी और वजन घटाने के लिए अपनाएं यह घरेलू उपाय, सिर्फ़ 10 दिन में दिखेगा असर ⤙