New Delhi, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . भारत के 56वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में इस साल आईसीएफटी यूनेस्को गांधी मेडल उन फिल्मों को प्रदान किया जाएगा जो महात्मा गांधी के आदर्शों शांति, अहिंसा और सांस्कृतिक संवाद दिखाती हैं.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अनुसार, इस वर्ष कुल 10 उल्लेखनीय फिल्मों को इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए नामित किया गया है. इन फिल्मों का मूल्यांकन एक उच्चस्तरीय जूरी पैनल करेगा जिसकी अध्यक्षता प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक डॉ. अहमद बेदजाओई करेंगे. पैनल में शुएयान हुन, सर्ज मिशेल, टोबियास बियांकोन और जॉर्ज डुपॉन्ट जैसे अंतरराष्ट्रीय फिल्म विशेषज्ञ शामिल हैं.
नामांकित फिल्मों में विभिन्न देशों और संस्कृतियों की विविध कहानियां शामिल हैं. ब्राइड्स दो ब्रिटिश मुस्लिम किशोरियों की पहचान की तलाश की कहानी है, जबकि सेफ हाउस मध्य अफ्रीका के गृहयुद्ध के बीच मानवता और साहस को उजागर करती है. हाना कोसोवो की महिलाओं के पुनर्वास केंद्र में कला के माध्यम से उपचार की शक्ति दिखाती है और के पॉपर एक ईरानी किशोरी के सपनों और पारिवारिक मूल्यों के संघर्ष को दिखाती हैं.
अन्य प्रमुख फिल्मों में द प्रेसिडेंट्स केक (इराक), द वेव (चिली), याकुशिमा इल्युजन (जापान), तन्वी द ग्रेट (भारत), व्हाइट स्नो (भारत) और विमुक्त (भारत) शामिल हैं. इनमें ‘तन्वी द ग्रेट’ और ‘विमुक्त’ Indian सिनेमा की मजबूत रचनात्मकता और सामाजिक संदेश देती है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

संजू सैमसन की ट्रेड डील दिल्ली कैपिटल्स के साथ क्यों नहीं हो पाई? कैसे CSK बन गई फेवरेट, जानें अंदर की बात

Kirodi Lal Meena ने बेनीवाल को दे डाली है ये सलाह, कहा- मैंने यह मुकाम किसी चुनावी रैली या…

अब डीलर के अंगूठे से ही खुलेगी पॉस मशीन, नहीं कर पाऐंगे राशन में फर्जीवाड़े

दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना हुआ मुश्किल, जहांगीरपुरी में AQI 389, राजधानी फिर बनी गैस चेंबर

अगर आपˈ बिना काम किए भी थके रहते हैं तो हो जाएं अलर्ट इस विटामिन की कमी से बिगड़ सकती है सेहत﹒





