क्वेटा (बलोचिस्तान) पाकिस्तान, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के प्रांत बलोचिस्तान में ईरान की सीमा के पास केच जिले के मांड इलाके में शुक्रवार को हुए एक सशस्त्र हमले में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए। अधिकारियों के अनुसार, यह हमला कोह-पुशात बाजार में हुआ। सशस्त्र हमलावरों ने मोटरसाइकिल सवार सुरक्षाकर्मियों पर घात लगाकर गोलीबारी की। गोलीबारी में दोनों की मौके पर मौत हो गई।
डान अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, लेवी बलों और अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई कर इलाके को घेर लिया और शवों को पास के एक चिकित्सा केंद्र में पहुंचाया। मारे गए सुरक्षा कर्मचारियों की पहचान अब्दुल अजीज और जमील अहमद के रूप में हुई है। हमले के समय दोनों सादे कपड़ों में थे। द बलोचिस्तान पोस्ट के अनुसार, इस हमले की फिलहाल किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
चंपारण, दरभंगा समेत 19 जिलों में बारिश व बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी
अनुपर्णा रॉय ने वेनिस फिल्म फेस्टिवल में जीता बेस्ट डायरेक्टर अवॉर्ड
पटना में बदमाशों की गोलीबारी से एक की मौत, तीन घायल
आज ग्रहण योग में इन 5 राशियों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़, वीडियो राशिफल में देखे किसे रहना होगा सावधान और कैसे हो हो बचाव
कच्चे केले का सेवन करने से होते हैं ये फायदे, जरुर जानें