रायपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपChief Minister विजय शर्मा के सतत प्रयासों एवं किसान हितैषी दृष्टिकोण के परिणामस्वरूप भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा द्वारा जिले के गन्ना उत्पादक किसानों को दीपावली पर्व के अवसर पर बड़ा आर्थिक लाभ प्रदान किया गया है. कारखाना प्रबंधन द्वारा पिछले पेराई सत्र में गन्ना विक्रय करने वाले किसानों को शासन की ओर से 11.09 करोड़ रुपये का बोनस भुगतान किया गया है. यह बोनस भुगतान उपChief Minister विजय शर्मा के विशेष पहल एवं प्रयासों से संभव हुआ है. उनके नेतृत्व में किसानों के हितों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध भुगतान और बोनस वितरण सुनिश्चित किया गया है.
भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना कवर्धा ने पेराई सत्र 2024-25 के दौरान किसानों से खरीदे गए गन्ने का 115.44 करोड़ रुपये का संपूर्ण भुगतान कर प्रदेश की सभी शुगर मिलों में अग्रणी स्थान प्राप्त किया है. यह उपलब्धि कारखाने की पारदर्शी कार्यप्रणाली, कुशल प्रबंधन एवं सहकारिता की सुदृढ़ भावना का परिचायक है. दीपावली से पूर्व किसानों को बोनस भुगतान प्राप्त होने से पूरे जिले के कृषक समुदाय में हर्ष एवं उत्साह का वातावरण व्याप्त है. बोनस राशि के भुगतान न केवल किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाएगी, बल्कि किसानों का विश्वास को और अधिक मजबूत करेगी.
—————
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
इस युवक की एयरपोर्ट जाते ही किस्मत चमकी रातों रात` बन गया 13 करोड़ रूपये का मालिक
ट्रंप और जेलेंस्की की वार्ता के बाद यूरोपीय नेताओं ने यूक्रेन के प्रति अटूट प्रतिबद्धता दोहराई
किस्मत की लकीरें पलट देने वाला चांदी का छल्ला जिसे` पहनकर भिखारी भी बन जाता है राजा। जानिए इसके चमत्कारिक लाभ
आज का मीन राशिफल 18 अक्टूबर 2025 : भाग्य का मिलेगा साथ, सारी बाधाएं होंगी दूर
सहारा शहर की जगह बनेगा नया विधानभवन! 30 एकड़ में बने स्टेडियम को लेकर भी प्लान, जानिए यूपी सरकार का अगला कदम