फारबिसगंज/अररिया, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) ।फारबिसगंज की ‘संवेदना’ संस्था एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश करते हुए सामने आई है। संस्था ने अंचल कार्यालय परिसर में मिले एक लावारिस शव का पूरे सम्मान और प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार किया। यह संस्था लावारिस लाशों को सम्मानपूर्वक अंतिम विदाई देने का कार्य करती है।
बता दें कि जब शहर में ‘संवेदना’ जैसी कोई संस्था नहीं थी, तो लावारिस शवों के साथ अक्सर दुर्व्यवहार होता था और उन्हें जैसे-तैसे निपटा दिया जाता था। ‘संवेदना’ ही एक ऐसी संस्था है, जो इन बेसहारा शवों को सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार देती है। संस्था के इस मानवीय कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है। यह संस्था समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश देती है कि हर व्यक्ति का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार होना उसका अधिकार है, भले ही उसकी पहचान न हो पाए। ‘संवेदना’ संस्था के इस सराहनीय कार्य के लिए लोग उन्हें साधुवाद दे रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Prince Kumar
You may also like
ऑयली स्किन से परेशान हैं तो एक बार जरूर अपनाएं ये उपाय, मिनटों में दूर हो जाएगा तेल`
परम सुंदरी: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन की शानदार कमाई
हैंडसम था भांजा, ब्यूटीफुल थी मामी, चुपके से आ गए नजदीक, झटपट पहुंचे होटल, फिर…`
मेघ मल्हार उत्सव 2025 : कथक, राजस्थानी और बिहार की लोकधुनों ने बांधा समां
एक राजा था। वह एक दिन अपने वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।`