जम्मू, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । डोगरी संस्था जम्मू ने कुंवर वियोगी ऑडिटोरियम, कर्ण नगर जम्मू में जगमोहन शर्मा के डोगरी कविता संग्रह खालर का विमोचन किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डोगरी संस्था जम्मू के प्रधान पद्मश्री प्रो. ललित मगोत्रा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री डॉ. जितेंद्र उधमपुरी और खास अतिथि के रूप में संस्था की उप-प्रधान प्रो. वीणा गुप्ता उपस्थित रहीं। इस अवसर पर विजय कुमार बजाज ने पुस्तक पर एक विस्तृत पत्र-वाचन प्रस्तुत किया।
अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में पद्मश्री प्रो. ललित मगोत्रा ने कहा कि “खालर” डोगरी कविता की परंपरा में एक और नया जोड़ है। उन्होंने इस संग्रह के बारे में बताते हुए कहा कि ऐसे साहित्यिक प्रयास डोगरी भाषा को सशक्त और व्यापक बनाने में सहायक होंगे। मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. जितेंद्र उधमपुरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डोगरी कविता का संसार विविधताओं से भरा हुआ है और “खालर” उसी परंपरा को आगे बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि जगमोहन शर्मा की कविताओं में सामाजिक सरोकार झलकते हैं । खास अतिथि प्रो. वीणा गुप्ता ने कहा कि यह कविता संग्रह डोगरी साहित्य की समृद्ध परंपरा को और मजबूत करेगा । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह संग्रह पाठकों को जरूर पसंद आएगा और वह इसका भरपूर स्वागत करेंगे। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन युवा डोगरी लेखक व रंगकर्मी पवन वर्मा ने किया। इस अवसर पर साहित्य, कला और संस्कृति से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित लेखक, कवि, समीक्षक, साहित्य प्रेमी तथा जगमोहन शर्मा के परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके ये भयंकर नुकसान आपका दिमागˈ न हिला तो कहना
पत्नी से बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से निकलˈ गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इस जगह रख दे 1ˈ रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर
रांची में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर पति की हत्या की, पुलिस ने 8 घंटे में किया खुलासा
राजस्थान में पोते द्वारा दादा की हत्या का चौंकाने वाला मामला