Next Story
Newszop

मिथिला की बेटी सुष्मिता ने उत्तर प्रदेश में शास्त्रीय संगीत में यश बटोरा

Send Push

मधुबनी, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला के राजनगर प्रखंड के बलहा गांव की बहु व पंडौल प्रखंड के सरिसब पाही की बेटी डा सुष्मिता झा ने शास्त्रीय संगीत गायन की अप्रतिम प्रतिभा से उत्तर प्रदेश के राजभवन लखनऊ के मंच पर : राम सीता विवाह मैथिली संस्कार गीत पर काफी यश बटोरा।

राजभवन, उत्तर प्रदेश में एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रख्यात हिंदी शास्त्रीय एवं मैथिली लोक गायिका डा. सुष्मिता झा ने नाद तरंग ट्रस्ट के तत्वाधान में राम–सीता विवाह संस्कार गीतों पर आधारित एक मनोहारी गीत-नृत्य नाटिका प्रस्तुत की।

आयोजित कार्यक्रम की इस प्रस्तुति में राजभवन के परिसर में विभिन्न विद्यालयों के लगभग चालीस बच्चों को पंद्रह दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण देकर डा. सुष्मिता झा ने जलवा बिखेरी।इनके साथ अन्य कलाकार में नृत्यांगना सुनयना शर्मा, आर्यव आनंद तथा वादन कलाकार बलराम , शशि झा , ललित , दीपक , योगेश भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।अवसर पर कार्यक्रम के इस प्रस्तुति में स्वयंवर गीत, परीछन गीत, कन्यादान गीत, सिंदूरदान गीत, कोहबर गीत तथा समदाउन गीत जैसे पारंपरिक मैथिली संस्कार गीतों का गायन वादन , नृत्य तीनों एक साथ भावपूर्ण शैली में मंचासीन हुआ।बताया कि डा सुष्मिता झा ने लोक परंपरा और शास्त्रीयता का अद्भुत संगम प्रस्तुत करते हुए मिथिला की सांस्कृतिक विरासत तथा राम–सीता विवाह के पावन प्रसंग को जीवंत कर दिया।

अवसर पर राज्यपाल, उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल मुख्य अतिथि रहीं।राज्यपाल ने अपने उद्बोधन में डा. सुष्मिता झा को आशीर्वाद प्रदान किया और उनके इस अनोखे प्रयोग को सराहा। कहा कि छोटे छोटे बच्चों को भी सांस्कृतिक विरासत से जोड़ा गया। ऐसा सराहनीय कार्य भूरि – भूरि प्रशंसनीय है। कहा कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजन भारतीय लोक परंपराओं और साहित्य-संगीत की अमूल्य धरोहर को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का श्रेष्ठ माध्यम हैं।कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं दर्शकों ने इस प्रस्तुति को भावविभोर होकर सराहा और इसे एक अविस्मरणीय सांस्कृतिक अनुभव बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / लम्बोदर झा

Loving Newspoint? Download the app now