जयपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर जिले की पश्चिम पुलिस टीम ने पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाए जा रहे साइबर शिल्ड अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 37 लाख 50 हजार रुपए के 150 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटा दिए। जानकारी के अनुसार माह अगस्त 2025 में कुछ मोबाइल फोन चोरी हुए थे और कुछ गुम हो गए थे। साइबर टीम की मदद से पश्चिम जिला पुलिस ने ये सभी मोबाइल अलग-अलग जगहों से बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं। इसके लिए पश्चिम जिला पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया जिसका नाम ‘आपका मोबाइल फिर से आपका’ रखा गया था।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि जिला जयपुर पश्चिम में कई लोगों के मोबाइल गुम होने की शिकायतें पुलिस थानों में दर्ज कराई गई थीं। कई लोगों ने बड़ी मुश्किल से किस्तों पर मोबाइल खरीदे थे। इस स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पश्चिम) आलोक सिंघल के सुपरविजन में साइबर सेल प्रभारी हरिराम जाखड़ व साइबर सेल टीम, तकनीकी शाखा जयपुर पश्चिम के अथक प्रयासों से गुमशुदा मोबाइल ट्रेस किए गए। पुलिस थानों ने तकनीकी शाखा के सहयोग से ‘आपका मोबाइल फिर से आपका’ अभियान के तहत मोबाइल को खोजने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने सीईआईआर पोर्टल और मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से तकनीकी सूचनाएं प्राप्त कर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में चल रहे गुमशुदा मोबाइल ट्रेस किए। इस कार्रवाई में कुल 150 मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 37 लाख 50 हजार रुपए है। इसके अलावा अगस्त माह में साइबर फ्रॉड की शिकायत में 29 लाख 15 हजार 359 रुपये रिकवर कर परिवादियों के खातों में रिफंड कराये गये। साथ ही साइबर सेल पश्चिम के द्वारा जनवरी माह से अब तक 654 मोबाईल फोन रिकवर कर परिवादियों को सुपुर्द किए गए है। जिनकी 1 करोड़ 83 लाख 50 हजार रुपये कीमत के है। वहीं पूर्व में गुम हुए अन्य मोबाइल फोन की तलाश व साइबर फ्रॉड की शिकायतों में जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
बिग बॉस 19: कुनिका सदानंद से भिड़ीं फरहाना, दिया 'फ्लॉप अभिनेत्री' का तमगा
रेट्स में बदलाव के बावजूद राज्यों को एसजीएसटी में 10 लाख करोड़ और हस्तांतरण के माध्यम से 4.1 लाख करोड़ रुपए मिलेंगे : रिपोर्ट
महाआर्यमन बने एमपीसीए के सबसे युवा अध्यक्ष, पिता के साथ गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना
एचएसबीसी ने कहा यूएस टैरिफ से डिरेल नहीं होगा भारत का इक्विटी मार्केट, न्यूट्रल रेटिंग को जारी रखा
कर्नाटक धर्मस्थल मामले पर बोले राज्य के गृहमंत्री, एसआईटी जांच चल रही है…