हिसार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । नजदीकी गांव लांधड़ी टोल प्लाजा के नजदीक एक ट्राले
में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। टोल कर्मियों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को
दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर ट्राले में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन
तब तक ट्राला काफी हद तक जल चुका था।
मिली जानकारी के अनुसार साेमवार दाेपहर बाद लांधड़ी टोल पर ट्राले ने जैसे
ही पार करने का प्रयास किया तो अचानक उसमें धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग ने
पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही टोल कर्मियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड
को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी
है, लेकिन ट्राला पूरी तरह जलकर राख हो चुका है। बताया जा रहा है कि घटना के समय ड्राइवर
ने किसी तरह वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रॉली में क्या सामान भरा था और आग लगने
का वास्तविक कारण क्या था, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम
मामले की जांच कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
चाय के लिए इतना पागल था ये एक्टरˈ कि शूटिंग के बीच सेट पर ही बंधवा दी 5 भैंसें. जानिए कौन है ये दूध-प्रेमी सितारा
जन्माष्टमी पर कृष्णमय होगा सम्पूर्ण मध्य प्रदेश, ''श्रीकृष्ण पर्व'' का होगा आयोजन
झाबुआ: हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जारी है तिरंगा यात्रा का दौर
अनूपपुर: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में साहसिक कार्रवाई पर अनूपपुर एसपी को राष्ट्रपति वीरता पदक
सिवनीः अवैध परिवहन करते हुए चार गिरफ्तार, वन अपराध पंजीबद्ध