शिमला, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी शिमला स्थित इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के नए ओपीडी भवन में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इस संबंध में पुलिस थाना सदर शिमला में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ दर्ज किया गया है, जिन्होंने स्टाफ लिफ्ट के डिस्प्ले पैनल को नुकसान पहुंचाया है।
इस मामले में पीडीएफ एक्ट की धारा 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत थाना सदर शिमला में दर्ज की गई है। यह मामला आईजीएमसी शिमला के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राहुल राव’’ की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायत में उन्होंने बताया कि नए ओपीडी भवन में बनी स्टाफ लिफ्ट के डिस्प्ले पैनल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने तोड़ दिया है।
डॉ. राहुल राव ने अपनी शिकायत में यह भी मांग की है कि ’’सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए’’, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं न दोहराई जाएं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे ’’सीसीटीवी कैमरों की फुटेज’’ खंगाली जा रही है ताकि दोषियों की पहचान की जा सके।
बता दें कि आईजीएमसी शिमला न केवल राज्य का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, बल्कि यहां रोज़ाना हजारों मरीज इलाज के लिए आते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतापगढ़ में करेंगे 570 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
Oppo Find X8 Pro 5G : 50MP क्वाड कैमरा और AMOLED डिस्प्ले वाला फोन, जानिए ऑफर्स
शिक्षा में मेंटरशिप की भूमिका को सामाजिक न्याय की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण : मंत्री ओ. पी चौधरी
राज्यपाल पटेल से मुख्य सचिव अनुराग जैन ने की सौजन्य भेंट
राजगढ़ः एबीवीपी ने एक दौड़ देश के नाम युवा मैराथन का किया आयोजन, विजेता पुरष्कृत