–रज्जू भैया विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालयीय पुरुष व महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता
Prayagraj, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) . प्रो.राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, Prayagraj के खेल विभाग के तत्वावधान में अंतर महाविद्यालय पुरूष व महिला वॉलीबाल प्रतियोगिता का समापन Saturday को हुआ. जिसमें रज्जू भैया विश्वविद्यालय Prayagraj की टीम ने हड़िया पीजी कॉलेज की टीम को 25-19, 23-25 व 25-22 अंकों से हराकर अंतर महाविद्यालय महिला वर्ग की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया.
प्रतियोगिता में कुल 250 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 8 टीमों ने तथा महिला वर्ग की 3 टीमों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता के महिला वर्ग का फाइनल मैच रज्जू भैया विश्वविद्यालय Prayagraj और हड़िया पीजी कॉलेज के बीच खेला गया.
प्रतियोगिता के दौरान प्रमोद राय, मुकेश शुक्ला, आशीष यादव व विकास कुमार ने ऑफिसियल का कार्य किया. वहीं प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग का फाइनल मैच रज्जू भैया विश्वविद्यालय Prayagraj और एमएम.पीजी कॉलेज प्रतापगढ़ के बीच खेला गया. जिसमें एमएम.पीजी कॉलेज प्रतापगढ़ ने रज्जू भैया विश्वविद्यालय Prayagraj की टीम को 26-24 व 25-22 अंकों से हराकर अंतर महाविद्यालय पुरुष वर्ग की ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया.
प्रतियोगिता का संचालन विश्वविद्यालय के वॉलीबाल प्रशिक्षक कोच राजू पाल ने किया. प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग के पहले सेमीफाइनल मैच में रज्जू भैया विश्वविद्यालय Prayagraj ने पीबीपीजी कॉलेज की टीम को 25-19 व 25-21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में एमएम.पीजी कॉलेज प्रतापगढ़ की टीम ने एसबीएम.पीजी कॉलेज की टीम को 25-16 व 25-20 से हराकर फाइनल में प्रवेश की थी.
कार्यक्रम में रज्जू भैया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने विजेता-उपविजेता एवं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो.विनीता यादव ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया. विश्वविद्यालय के खेल सचिव प्रो.भास्कर शुक्ला ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले विश्वविद्यालय के सभी प्रशिक्षकों एवं आयोजन समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया. विश्वविद्यालय के प्रशिक्षक कोच प्रशांत कुमार, धर्मेन्द्र यादव एवं शिवकांत मिश्र द्वारा कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर सफल आयोजन किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like

कौन हैं सैकत चक्रवर्ती, ममदानी की जीत के बाद भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रेट के नाम की चर्चा, सुभाषचंद्र बोस के फैन

गेहूं केˈ आटे में एक चम्मच मिलाकर खा लें ये पाउडर, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया कब्ज का तोड़, टॉयलेट में बैठते ही साफ होने लगेगा पेट﹒

क्या बला हैं Ozempic और Mounjaro? पतले होने के लिए इस्तेमाल कर रहे लोग, बिक्री में आया उछाल

शेरशाह की धरती एनडीए के लिए बड़ी चुनौती... रोहतास में नीतीश, कुशवाहा और चिराग के भरोसे बीजेपी

दिल्ली बनी गैस चैंबर! 9 जगहों पर AQI 400 पार, सरकार GRAP 3 से रोकने की कर रही कोशिश




