जौनपुर, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जाैनपुर जिले की खुटहन थाना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीते दिनाें एक माेबाइल की दुकान में हुई चाेरी का खुलासा रविवार काे कर दिया है। पुलिस ने छह आराेपित गिरफ्तार किया है, जिसमें एक आरोपति फरार है।
पुलिस अधीक्षक (देहात) आतिश कुमार सिंह ने रविवार काे बताया कि चाेराें ने 22 अगस्त की रात शिवम उपाध्याय की एस.एस. कम्युनिकेशन की माेबाइल दुकान का ताला तोड़कर 19 मोबाइल फोन और नकदी चुरा ले गए थे। मामले के खुलासे के लिए एसओजी व क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया।
रविवार काे पुलिस ने दुकान में चाेरी करने वालाें में मुख्य आराेपित आराेपित सचिन सिंह उसके साथी सरपतहा निवासी आकाश, आयुष गाैतम, और चाेरी के माेबाइल खरीदने वालाें में आजमगढ़ निवासी रूप नारायण, संदीप और विकास काे सुइथाखुर्द पंचायत भवन के पास से गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अंधेरे में भागने में सफल रहा। पुलिस ने आरोपिताें से चोरी के 10 मोबाइल बरामद किए। इसके अलावा 3,180 रुपये नकद, एक लोहे की हथौड़ी, रेती, छैनी और दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया है।
———–
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में 40 साल पुराने लुटी बांध के अचानक टूटा
कंप्यूटर` जैसी है बच्ची की मेमोरी आधे मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम देखें Video
Mosquito Net Blue Color : मच्छरों को कहें अलविदा, नीली मच्छरदानी के ये फायदे जान लें!
पितृ पक्ष मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे बिहार के सीएम नीतीश कुमार
प्रयागराज : शादी के तीसरे दिन करंट की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार की मौत