लखनऊ, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र में सोमवार रात हुई रिकवरी एजेंट कुनाल शुक्ला की हत्या का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया। हत्या के आरोपी रिकवरी एजेंट के दोस्त और सहयोगी हैं। दोस्त ने ही अपने साथी के साथ मिलकर पैसों के लेन-देन और पत्नी से प्रेम-प्रसंग के शक में रिकवरी एजेंट की हत्या की थी।
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बुधवार को बताया बताया कि दादूपुर गांव में रहने वाले अशोक कुमार शुक्ला के बेटे कुनाल शुक्ला की हत्या में उसके मित्र विवेक सिंह और वसीम अली खान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपित विवेक ने बताया कि कुनाल उनके साथ चार साल से रिकवरी एजेंट का काम कर रहा है। कुनाल और उसकी पत्नी के बीच अक्सर बात होती थी, जिसे लेकर गांव में उसकी बदनामी हो रही थी। कुनाल से उसका पैसों को लेकर भी लेन-देन चल रहा था। इसी बात से मैं परेशान रहता था। मैंने अपने यहां काम करने वाले सरोजनी नगर निवासी वसीम अली के साथ मिलकर कुनाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। इसके तहत आठ सितंबर को आफिस में बैठकर कुनाल को खूब शराब पिलाया और वह नशे में होकर वही सो गया। फिर मैंने वसीम को फोन कर बताया कि अब अपना काम पूरा कर सकता है। आफिस में पहुंचकर वसीम ने पास में रखे लोहे के सब्बल से कई वार कर कुनाल की हत्या कर दी। वारदात के बाद मृतक का मोबाइल नाले और सब्बल को एक खाली प्लॉट में फेंक दिया। विवेक ने लालच दिया था कि उसका काम पूरा होने पर उसे एक मकान बनवाकर देगा। इसी लालच में आकर उसने विवेक के कहने पर रिकवरी एजेंट की हत्या की थी।
बंथरा पुलिस टीम ने इस मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। विवेक सिंह के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
तलाक के बदले पत्नी` ने पति से रखी ये ख़ास मांग सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा
इसके उपयोग से मुंह से संबंधित बीमारी खत्म हो जाती है, जानिए अभी आप इनके बारे में
2 चीतों ने कमजोर समझकर किया था छोटे जानवर पर अटैक, फिर उसने दिखाई ऐसी हिम्मत की एक इधर तो दूसरा उधर भागा!
Weekly Numerology Prediction 15 to 21 September 2025 : मूलांक 1 को व्यापार में होगा दोगुना लाभ, मूलांक 5 के लव लाइफ में बढ़ेगा रोमांस, जानें कैसा रहेगा आपका सप्ताह
ज्यादा पानी पीना हो सकता है आपकी सेहत के लिए खराब, एक्सपर्ट से जानें ओवर हाइड्रेशन से बचने के लिए क्या करें