जयपुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । मोती डूंगरी गणेश मंदिर में मनाए जा रहे गणेश जन्मोत्सव के अंतर्गत प्रसिद्ध कलाकारों ने शनिवार को शास्त्रीय कत्थक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। शिव का तांडव नृत्य आकर्षण का केन्द्र रहा। भगवान गणेश को समर्पित कार्यक्रम में भक्तों और दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी। नृत्यांगनाओं ने ताल, लय और भाव के सुंदर संगम से गणेश वंदना प्रस्तुत की, जिसे देखकर उपस्थित श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। मोती डूंगरी गणेश मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से भारतीय संस्कृति और परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम के दौरान कत्थक की पारंपरिक बंदिशों के साथ-साथ गणेश स्तुति पर आधारित विशेष नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें नृत्यांगनाओं ने घूमर और पखावज की थाप पर अद्वितीय समन्वय दिखाया। भक्ति और कला का यह अनोखा संगम देखकर दर्शकों की भावनाएं उमड़ पड़ीं। मंदिर परिसर भजनों, शंखनाद और तालियों की गूंज से पूरी तरह भक्तिमय वातावरण में डूब गया। रविवार शाम सात बजे कत्थक नृत्य और संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
डॉ. बीरबल झा ने छात्राओं से कहा– रोज़गार योग्य कौशल को निखारें
व्यापारियों के हित में सरकार की नीतियों व योजनाओं का हाे प्रचार प्रसार : डीएम
संपूर्णानंद संस्कृत विवि के पूर्व कुलपति की हादसे में मौत पर सीएम योगी ने दुख जताया
डेढ़ वर्ष के बेटे को गोद में लेकर बीएसएफ जवान गंगा बैराज से नदी में कूदा , चार दिन पूर्व पत्नी ने लगाई थी छलांग व तलाश जारी
यमुना का जलस्तर बढ़ने से सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न