राजगढ़, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र के ग्राम छापरा में Saturday दोपहर गांव के तालाब पर नहाने गए दो बालकों की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. सारंगपुर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जीरो पर मर्ग कायम कर संबंधित थाना पचोर के सुपुर्द किया.
पुलिस के अनुसार छापरा गांव के तालाब में डूबने से प्रियांश (16) पुत्र जितेन्द्रकुमार मालवीय और रुपेश (15) पुत्र रमेश मालवीय निवासी रसूलपुरा की मौत हो गई. जानकारी लगने पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों के शव को तालाब से निकालकर अस्पताल पहुंचाया. बताया गया है मृतक रुपेश अपनी मां के साथ मामा के गांव छापरा में दशहरा का त्योहार मनाने गया था, जो प्रियांश सहित अन्य दोस्तों के साथ गांव के तालाब पर नहाने गया, जहां रुपेश और प्रियांश की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
आउट होने के बाद भी बच गईं जेमिमा रोड्रिग्स, फिर पाकिस्तान के जले पर छिड़का नमक
पूर्णिमा पर घर-घर गूंजेगा गायत्री मंत्र: ऑनलाइन यज्ञ में शामिल होंगे देशभर के श्रद्धालु
त्रिवेणी के रूप में 16 से 18 अक्टूबर तक होगा दीपोत्सव का आयोजन
दुनिया का इकलौता इंसान जिसकी दौलत ने` तोड़ दिया सारे रिकॉर्ड! 60000 नौकर 100 सोने के ऊंट और वो यात्रा जिसने बदल दिया इतिहास
दिवाली पर जलाने वाली फुलझड़ी कैसे बनती है? इस वीडियो को देख सब समझ आ जाएगा