रांची, 30 अप्रैल .
राजधानी के महिलौंग स्थित बिशत हार्टमैन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीआईएससीई के 10वीं बोर्ड और 12वीं की परीक्षा में शत प्रतिशत प्रदर्शन किया है. 10वीं बोर्ड में स्कूल के दो फर्स्टर टॉपर अग्रिम कुमार और आर्यन पंडित हैं. इन्हेंं संयुक्त रूप से 93 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं सेकेंड टॉपर के रूप में तन्मय श्रीवास्तव को 92 प्रतिशत अंक मिले हैं, जबकि और थर्ड टॉपर मान्यता मेहता रही. मान्यता को 90 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं.
12वीं की परीक्षा में फर्स्टर टॉपर सीमा कुमारी रही. सीमा को 92 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं सेकेंड टॉपर पूर्वज कुमार महतो 91.2 प्रतिशत तथा थर्ड टॉपर रही प्रगति जोशी को 84 प्रतिशत अंक मिले हैं. सभी छात्रों को प्रधानाचार्य फादर ओसवल्ड माडथा और उप प्रधानाचार्य फादर ज्योति प्रकाश तिग्गा सहित स्कूल के अन्य शिक्षिक-शिक्षिकाओं ने बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
—————
/ Vinod Pathak
You may also like
कुछ दिन पहले मेरे पास एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, यह किसी दिब्या शर्मा के नाम से थी, एक्सैप्ट करने से पहले मैने आदतन उसकी प्रोफाइल को चैक किया 〥
कोरबा : कोटवारी सेवा भूमि का नामांतरण किया गया अपास्त
कोरबा : महात्मा गांधी नरेगा में पारदर्शिता और भागीदारी की मिसाल, 05 पंचायतों में हुआ सामाजिक अंकेक्षण
कोरबा : संकल्प महिला मंडल की नई कार्यकारिणी गठित, रूबी श्रीवास्तव अध्यक्ष एवं संगीता कोरम सचिव बनाई गईं
श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने श्रमवीरों को दी मई दिवस की शुभकामनाएं