राजगढ़, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . ब्यावरा में नवीन दशहरा मैदान स्थित मां गंगा मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर 5 नवंबर बुधवार को शिवगंगा कथा, दीपस्तंभ प्रतिष्ठा और गंगा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. मां गंगा सेवा समिति द्वारा आयोजन को लेकर तैयारियां शुरु की गई है वहीं शहर में धार्मिक उत्साह का माहौल है. नगरपालिका परिषद द्वारा साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, श्रद्वालुओं के बैठने और आवागमन के इंतजाम किए जा रहे है. अजनार नदी के तट पर स्थित मां गंगा मंदिर समीपस्थ घाट को दीपदान के लिए सुसज्जित किया जा रहा है.
कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर दोपहर में शिवगंगा कथा होगी साथ ही सायंकाल को दीपदान का कार्यक्रम का रखा गया है. समिति अध्यक्ष डाॅ. मुकेश मारु का कहना है कि सनातन संस्कृति में दीपदान का विशेष महत्व है, इसी भावना के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर दीपस्तंभ की प्रतिष्ठा की जाएगी, जो मां गंगा की कृपा का प्रतीक होगा. कार्यक्रम में भगवताचार्य प्रमोद नागर शिवगंगा कथा का वाचन करेंगे. इसके साथ ही गंगा महाआरती और दीपदान का भव्य आयोजन होगा. इस दौरान संगीत के साथ भक्तिमय वातावरण रहेगा, जिसमें हजारों श्रद्वालु नदी में दीप प्रवाहित कर मां गंगा का आशीर्वाद लेंगे. मां गंगा सेवा समिति ने नगरवासियों से कार्यक्रम में परिवार सहित शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है. समिति का उद्देश्य समाज में एकता,स्वच्छता और श्रद्वा का संदेश देना है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

अगर आपकेˈ घर में भी नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं तुलसी के ये टोटके, नहीं होगी धन-धान्य की कमी﹒

4000 रुपएˈ प्रति लीटर का काला पानी पीते हैं विराट कोहली, जाने क्या है इसकी खासियत﹒

एक गाँवˈ के एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒

बाम औरˈ दवा की नहीं पड़ेगी जरूरत, स्वामी रामदेव ने बताया कमर दर्द से छुटकारा पाने का रामबाण नुस्खा, कर लें ये सिंपल काम

आश्रम में निराश्रितजनों के बीच हुआ कंबल का वितरण





