लखनऊ, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में Indian जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में 7 नवंबर को लखनऊ महानगर के सभी प्रमुख स्थलों पर वंदे मातरम गान के भव्य आयोजन किए जाएंगे. यह जानकारी राजधानी लखनऊ के कैसरबाग स्थित Indian जनता पार्टी महानगर कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान महानगर भाजपा अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने की.
आनंद द्विवेदी ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि स्वदेश प्रेम और राष्ट्रभक्ति की भावना को पुनर्जीवित करने का अभियान है. उन्होंने कहा कि वंदे मातरम हमारे स्वतंत्रता संग्राम के दौरान क्रांतिकारियों की प्रेरणा का स्रोत रहा है, जिसने देश को आज़ादी की राह दिखाई. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विधानसभा और मंडल स्तर पर भी बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें जनसहभागिता सुनिश्चित की जाएगी.
प्रेसवार्ता में आनंद द्विवेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विशेष आह्वान का भी उल्लेख किया, जो 1 अक्टूबर को उन्होंने ‘वंदे मातरम @150’ अभियान के शुभारंभ के समय किया था. प्रधानमंत्री ने उस अवसर पर कहा था कि “वंदे मातरम केवल एक गीत नहीं, यह भारत माता के प्रति सम्मान, श्रद्धा और एकता का प्रतीक है.”
द्विवेदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने वर्षों पहले वंदे मातरम के गायन पर रोक लगाने का प्रयास किया था, यहां तक कि सचिवालय और कुछ सरकारी संस्थानों में वंदे मातरम गाने पर प्रतिबंध जैसे कदम उठाए गए थे. उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रगान नहीं, बल्कि राष्ट्र की आत्मा का प्रतीक है और इसे रोकने का कोई भी प्रयास देश की भावना के विरुद्ध है.
अंत में उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन यह सुनिश्चित करेगा कि हर नागरिक वंदे मातरम के इस 150 वर्ष पूरे होने पर गर्व से इसकी पंक्तियां गाए, ताकि देशभक्ति की यह धारा निरंतर बहती रहे. इस माैके पर नगर कार्यालय मंत्री दीपक कुमार शुक्ला उर्फ दीपू, नगर कार्य समिति सदस्य रवि जायसवाल आदि उपस्थित रहे.—————–
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like

यूपी में इन वाहनों का रोड टैक्स माफ, पैसे दे दिए तो ऐसे मिलेगा पूरा रिफंड

बिहार का विकास एनडीए सरकार का एजेंडा: मोदी

मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर के दर्शन समय में बदलाव, सर्दियों में बदली व्यवस्था, नई टाइमिंग जानिए

पहले महिला को किया गया 'डिजिटल अरेस्ट', फिर 31 लाख रुपए ठगे

लापता बुजुर्ग का शव अस्पताल परिसर में मिला





