पूर्वी चंपारण, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) बिहार के पूर्वी चंपारण जिले की भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल सीमा पर आब्रजन विभाग ने कोट डी’ आईवोआर का फर्जी पासपोर्ट के सहारे अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने की कोशिश करते एक नाइजीरियन नागरिक जोसेप ओकोये को हिरासत में लिया है।
आब्रजन अधिकारी व हरैया थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने बताया कि नाइजीरियन नागरिक ने पूछताछ में बताया कि वह पहली बार 15 अप्रैल 2012 को तीन महीने के मेडिकल वीजा पर मुम्बई आया था। उसका करीब 12 वर्ष पहले वीजा समाप्त हो गया था, तब से वह बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में रह रहा था, जिसको लेकर 29 दिसंबर 2024 को उसे ‘लीव इंडिया नोटिस’ जारी कर नाइजीरिया वापस भेजा गया था। लेकिन उसने डिपोर्ट के बाद अपनी पहचान बदल कर एक बार फिर नया नाम और जन्मतिथि के साथ कोट डी’ आईवोआर का फर्जी पासपोर्ट बनवाया और एक बार फिर नेपाल के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश की और इस बार वह प्रवेश करने से पहले ही पुलिस अधिकारियों की नजरों से बचने में नाकामयाब रहा।
इमिग्रेशन विभाग के अधिकारियो ने बताया कि जांच के दौरान उसके दस्तावेज संदिग्ध लगने के बाद गहन जांच में उसकी असली पहचान सामने आ गई। जिसके बाद, आगे की कार्रवाई के लिए उसे हिरासत में लेकर हरैया थाना पुलिस को सौंप दिया गया। हरैया थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस भारत में उसके संपर्कों और गतिविधियों की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
सरसों` तेल खाने वाले सावधान खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत
पश्चिम बंगालः विधानसभा में हंगामे के बीच बीजेपी के पांच विधायक निलंबित
लहसुन` को जेब में रखने से होते है ये जबरदस्त फायदे, क्लिक करके जाने पूरी खबर
एक` सप्ताह में कितनी शराब पीनी चाहिए एक्सपर्ट ने बताई लिमिट, क्लिक करके जाने पूरी खबर
Aaj Ka Rashifal 6 September 2025 : तुला राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, तो कर्क वाले रखें सेहत का ध्यान, जानें आपका दिन कैसा रहेगा