पानीपत, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत में लगातार हो रही बारिश से एक परिवार का मकान क्षतिग्रस्त हो गया। इसराना तहसील के गांव कैथ में शनिवार देर रात संदीप कुमार सैनी के मकान की एक दीवार गिर गई। गनीमत यह रही कि दीवार गिरने से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन मकान का एक हिस्सा बारिश में भरभराकर गिर गया।
घटना के समय संदीप अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सो रहे थे। अचानक खेतों की तरफ वाली दीवार गिरने की आवाज आई। परिवार तुरंत जाग गया और मकान से बाहर निकल गया। संदीप ने बताया कि यह मकान उनके माता-पिता ने जमीन खरीदकर बनवाया था। मकान गांव के बाहर स्थित है। मकान के पास ही खेत भी हैं। माता-पिता के निधन के बाद वह परिवार संग इसी मकान में रह रहे हैं। सुबह सवेरे जब मकान का निरीक्षण किया तो अन्य दीवारों में भी दरारें मिली। संदीप ने इस बारे में गांव के सरपंच को सूचित किया। सरपंच ने निरीक्षण कर सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। लगातार बारिश के कारण इसराना क्षेत्र के निचले इलाकों में कई मकानों में सीलन और दरारें आ गई हैं। इससे कई मकानों पर खतरा अभी भी मंडरा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
हिमाचल: हमीरपुर में भारी बारिश से बढ़ी मुश्किलें, पानी के तेज बहाव के साथ आया मलबा, घरों को पहुंचा नुकसान
महिलाओं को सबसे ज़्यादा क्यों जकड़ रहा है माइग्रेन? छह प्वाइंट में समझिए लक्षण, कारण और निदान
जॉर्ज एवरेस्ट पार्क आवंटन के विरोध में कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन, फूंका सरकार का पुतला
शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता आनंद दुबे ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीवी तोड़कर जताया विरोध
मैसूर दशहरा : इलेक्ट्रिक दीपावली और ड्रोन शो का पोस्टर-टीजर जारी, 3,000 ड्रोन का इस्तेमाल