-पश्चिमी बंगाल के निवासी हैं सभी आरोपित,फर्जी आईडी कार्ड्स, नकली स्टांप, लेटरहेड, और कई सरकारी प्रतीकों की कॉपियां बरामद
गौतमबुद्धनगर, 10अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस ने रविवार को फर्जी पुलिस व इंटेलिजेंस ब्यूरो(आईबी )कार्यालय का भंडाफोड़ किया है। यह फर्जी कार्यालय सेंट्रल जोन के थाना फेस-3 क्षेत्र में इंटरनेशनल पुलिस एंड क्राइम इंवेस्टिगेशन ब्यूराे के नाम से संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने इसको संचालित करने के आरोप में पश्चिमी बंगाल के रहने वाले छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपित फर्जी आईबी कार्यालय बनाकर लोगों से सत्यापन के नाम पर संपर्क करते थे। वे सरकारी एजेंसियों के नाम और प्रतीकों का दुरुपयोग कर लोगों को डरा-धमकाकर धन भी ऐंठ लेते थे। आरोपित पुलिस जैसा रंग और लोगो इस्तेमाल कर आम जनता को प्रभावित करते थे और खुद को अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसी का हिस्सा बताते थे।
आरोपियों ने सेक्टर-70 के बीएस ब्लॉक में फर्जी दफ्तर खोला था, जहां वे इंटेलिजेंस ब्यूरो और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के नाम पर लोगों को भ्रमित कर रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में बिभाष चन्द्र अधिकारी, अराग्य अधिकारी, बाबुल चन्द्र मंडल, पिन्टूपाल, समापदमल, और अशीष कुमार हैं।
पुलिस ने मौके से फर्जी आईडी कार्ड्स, नकली स्टांप, लेटरहेड, और कई सरकारी प्रतीकों की कॉपियां बरामद की हैं।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि
मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के नेटवर्क और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि गाजियाबाद में भी पिछले दिनों उत्तर-प्रदेश की एसटीएफ की नोएडा इकाई ने फर्जी दूतावास पकड़ा था। उसमें शामिल हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
मम्मी-पापा मजदूरी को गए, बेटी ने सहेलियों संग रच डाला चोरी का गजब खेल!
ई-रिक्शा में बैठकर दबातीं महिला यात्रियों के पैर, फिर पलक झपकते कर लूट लेतीं गहने… बांदा में पकड़ी गईं महाराष्ट्र की 4 शातिर चोरनियां
स्कूल से निभा घर आते हीं सीधा दादाˈ के रूम मे जाती थी दादा भी निभा को बहुत प्यार करते थे
job news 2025: इन पदों पर निकली हैं भर्ती, कर सकते हैं आप भी योग्यता के अनुसार आवेदन
'लगभग सभी आईपीएल टीमों ने...', ब्रेविस ने जड़ा रिकॉर्ड शतक, तो एबीडि विलियर्स ने कह दी यह बड़ी बात