–पूजा करने की जिद पर अड़ी महिलाओं ने पुलिस से की अभद्रता
फतेहपुर, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के फतेहपुर जिले में गुरुवार को पुलिस ने एक नामजद सहित 21 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कल कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महिलाएं विवादित स्थल पर पूजा करने जिद करने लगी पुलिस द्वारा रोकने पर महिलाओं ने पुलिस से जमकर अभद्रता की थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर रेड्डया मोहल्ला स्थित विवादित धार्मिक स्थल पर पुलिस-प्रशासन का सख्त पहरा है. बावजूद इसके कल शाम करीब 6 बजे कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तमाम महिलाएं पूजा और आरती के लिए विवादित स्थल की बैरिकेडिंग तक पहुंचकर दूर से ही विवादित स्थल की तरफ रुख कर पूजा-पाठ और आरती की थी.
ड्यूटी में तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने ऐसा न करने से रोकने का प्रयास किया और सदर कोतवाली पुलिस को तत्काल इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंचे कोतवाल तारकेश्वर राय ने महिलाओं को अपने अपने घरों में जाकर पूजा अर्चना करने की बात कही. आरोप है कि इससे नाराज महिलाओं ने गाली-गलौज करते हुए पुलिस वालों से अभद्रता की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
कोतवाल तारकेश्वर राय ने बताया कि मामले में महिला आरक्षी मंजू सिंह की तहरीर पर एक नामजद सहित 21 अज्ञात महिलाओं के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
बता दें कि विवादित स्थल का मामला सिविल जज सीनियर की अदालत में विचाराधीन है. मामले की अगली सुनवाई 12 नवम्बर को होनी है. भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के आह्वान पर बीते 11 अगस्त को शहर के कर्पूरी ठाकुर चौराहे पर हजारों की भीड़ इकट्ठा हुई थी और वहां से विवादित स्थल पर पहुंचकर तोड़फोड़ कर भगवा झंडा लहराते हुए पूजा पाठ किया गया था. जिससे दो समुदायों में तनाव हो गया था.
हालांकि पुलिस ने इस मामले में 10 नामजद लोगों के साथ 160 लोगों पर पहले ही मुकदमा दर्ज किया है. तभी विवादित स्थल की सुरक्षा के लिए अस्थाई पुलिस चौकी भी बनाई गई. विवादित स्थल के करीब 20 फीट के इर्द-गिर्द में बैरिकेडिंग की गई है.
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like

कटरीना के अलावा 2025 में इन अभिनेत्रियों ने दिया बेबी बॉय को जन्म, धूमधाम से किया घर में स्वागत

अमेरिका जाकर IT सेक्टर में जॉब चाहिए? यहां देखें टॉप-10 कंपनियां, जो दे रहीं सबसे ज्यादा जॉब्स

ये 5ˈ चीज़े खाना शुरू कर दो, खून की कमी जड़ से होगी खत्म। हीमोग्लोबिन लेवल्स को तेजी से बढ़ाने के 100% नेचुरल तरीके﹒

iPhone 18 Pro Leaks: अंडर-डिस्प्ले Face ID और नए कैमरे से ये फोन उड़ा देगा सबके होश!

आईपीएल 2026: एमएस धोनी खेलेंगे, सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया कंफर्म





