इंदौर, 17 मई . मध्य प्रदेश में लव जिहाद के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. हाल ही में भोपाल और उज्जैन में मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू लड़कियों को टारगेट कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के मामले अभी ठंडे भी नहीं पड़े थे कि ऐसा ही मामला शनिवार को इंदौर में भी सामने आया है. यहां भी हिंदू युवतियों को लव जिहाद में सुनियोजित ढंग से फंसाकर उनसे दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की जा रही थी. इससे साबित हो रहा है कि मध्य प्रदेश के कई शहरों में यह गिरोह काम कर रहे हैं.
इंदौर पुलिस की जांच में सामने आया कि शहर के कुछ काल सेंटर को आरोपितों ने लव जिहाद की गतिविधियों का अड्डा बना रखा है. यहां मुस्लिम युवक हिंदू नाम से युवतियों से संपर्क करते हैं, फिर उन्हें दुष्कर्म का शिकार बनाते हैं. चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि इन मुस्लिम युवकों को इस काम में उनके परिवार की महिलाएं भी सहयोग करती हैं.
पुलिस ने शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक कालसेंटर में काम करने वाली पांच से ज्यादा युवतियों से शारीरिक शोषण की जानकारी अभी तक मिल चुकी है. फरहान और हन्नेन खान को पकड़ा तो उनसे कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस इनकी जांच में जुटी है. एक आरोपित हन्नेन खान भोपाल का निवासी है. वह पिछले कुछ समय से इंदौर में रहकर यहां हन्नेन टेलीपरफार्मेंस कंपनी चला रहा था.
उसने हिंदू युवती को अपना नाम आयुष पटेल बताकर झांसे में लिया. पुलिस ने हन्नेन के फोन की जांच की तो कई हिंदू युवतियों से चैटिंग मिली. इसी तरह, आरोपित फरहान ने हिंदू युवती को हिंदू नाम बताकर झांसे में लिया था. युवती को सच्चाई का पता चला तो विजय नगर थाने में उसके विरुद्ध मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम (लव जिहाद) की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई.
पीड़िता के अनुसार, फरहान के कृत्य में उसकी मां अफसाना भी शामिल थी. पुलिस ने फरहान की मां अफसाना, पिता जब्बार, बहन एमन, सोफिया, बहनोई इमरान, छोटे भाई आवेश और उसके साथियों से पूछताछ की. वहीं, पुलिस आरोपित फरहान के संपर्क में रहने वाले हरेक व्यक्ति की काल डिटेल और बैंक ट्रांजेक्शन भी जांच रही है.
विजय नगर थाना प्रभारी सीके पटेल ने बताया कि आरोपित फरहान को कहीं से फंडिंग तो नहीं मिल रही, इसके लिए उसके बैंक खातों की जांच की जा रही है.
तोमर
You may also like
आज का वृषभ राशि का राशिफल 18 मई 2025 : आर्थिक स्थिति को लेकर चिंतित रहेंगे, प्रयास करने पर सफल होंगे
रणवीर इलाहाबादिया का जीवन मंत्र: सकारात्मकता के लिए क्या करें?
Aaj Ka Panchang, 18 May 2025 : आज ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक
ज्योति स्कूल प्रबंधन को इतनी छूट क्यों? bJP नेता गौरव तिवारी ने टैक्स वसूली नहीं होने पर रीवा नगर निगम को घेरा
चीन में बनें डॉक्टर, 20 लाख में होगी MBBS, देखें टॉप-10 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट