-बोलीं, समाज के लिए यह एक उत्तम प्रेरणा का काम है
-शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने भी इस अभियान की करी सराहना
गुरुग्राम, 3 मई . नवकल्प फाउंडेशन का दाना पानी नेस्ट अभियान सिर्फ पंछियों के लिए ही नहीं है, बल्कि यह समाज के लिए भी एक उत्तम प्रेरणा का काम है. बच्चों में भी पर्यावरण और पंछियों के प्रति जिम्मेदारी की भावना भर रहा है. यह कहना है गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा और समाज के वरिष्ठ नागरिकों का.
मेयर राजरानी मल्होत्रा ने सेक्टर-15 पार्ट-2 के हिवो अपार्टमेंट की ग्रीन बेल्ट में दाना पानी नेस्ट लगाते हुए उन्होंने इस अभियान के प्रति अपना पूर्ण समर्थन अभिव्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि इसे आज की जरूरत भी बताया. भारत विकास परिषद के विवेकानंद तिवारी ने कहा कि पर्यावरण में पंछियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. नवकल्प ने इस सेवा कार्य के माध्यम से समाज में चेतना जागृत करने का बीड़ा उठाया है, इसके लिए नवकल्प फाउंडेशन साधुवाद के पात्र हैं.
नवकल्प फाउंडेशन के संस्थापक अनिल आर्य ने कहा कि नवकल्प फाउंडेशन का अभियान जारी है. अभी तक लगभग 350 नेस्ट लगाए जा चुके हैं. पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में सप्ताह भर अलग अलग जगहों पर ये दाना पानी घौंसले लगाए गए. सेक्टर-15 पार्ट दो की होप अपार्टमेंट, रेल विहार, हीवो सोसाइटी, जुबली अपार्टमेंट, शक्ति अपार्टमेंट, पार्क व्यू सोसाइटी, विजय रतन विहार, मार्किट एरिया, राम नगर में नेस्ट लगाए गए. टीम नवकल्प की कला संस्कृति कल्प की संयोजक मीनाक्षी सक्सेना ने अभियान के बारे में जानकारी दी और सभी का आभार व्यक्त किया.
होप अपार्टमेंट के पार्क क्षेत्र में वहां के वरिष्ठ नागरिकों ने इसमें पूरी भागीदारी की.
उन्होंने इस अभियान को बच्चों में पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने वाला बताया. यहां गिरधर गोपाल, राजकुमार वर्मा,चारु गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता, डॉ. जगदंबे वर्मा, सुनीता यादव, उषा जिंदल, लीला शर्मा ने नेस्ट लगाए और दाना पानी की व्यवस्था की. रतन विहार सेवानिवृत आर्मी ऑफिसर्स की सोसाइटी है. सोसायटी के लोगों ने भी इस अभियान को समाज के लिए प्रेरक बताया. शुभ्रा, नित्या, मनस्वी, इशिका, जगदीश, अजय और सोसाइटी के माली ने भागीदारी की. पार्क व्यू सोसाइटी में मनीष जैन, सुनील बंसल, राजेश गुलिया, विनय कुमार सिंह ने दानापानी नेस्ट लगाए और इनकी उचित व्यवस्था करने का संकल्प लिया. नवकल्प के महासचिव डॉ. सुनील आर्य ने इस अभियान के प्रति मिल रहे जनसमर्थन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि 2020 से शुरू किए गए इस अभियान के तहत अभी तक करीब 4000 नेस्ट लगाए जा चुके हैं. ये नेस्ट गुरुग्राम के साथ साथ अलवर, दिल्ली, फरीदाबाद, नूंह, तावडू, बहादुरगढ़, गाजियाबाद आदि में लगाए गए हैं. इस अभियान को हम आने वाले सालों में जारी रखेंगे.
You may also like
मुख्यमंत्री आज रीवा में करेंगे इंडो-यूरोपियन शैली में निर्मित विश्राम गृह का लोकार्पण
आज जबलपुर और ग्वालियर के प्रवास पर रहेंगे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
नाम याद रखना...आयुष म्हात्रे के फैन हुए सूर्यकुमार यादव, 17 साल के तूफान के लिए यूं दिल खोलकर रख दिया
भारत ने पाकिस्तान से हर तरह के आयात पर लगाई पाबंदी, क्या होगा असर
किचन से कॉकरोच की हो जाएगी पर्मानेंट छुट्टी, बस करना होगा ये छोटा सा काम、 〥