New Delhi, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian वायुसेना दिवस के 93वें स्थापना दिवस पर President द्रौपदी मुर्मु, गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेम तमाम गणमान्यों ने वीर जवानों के साहस, समर्पण और देशभक्ति की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दीं.
President द्रौपदी मुर्मु ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किए गए पोस्ट में कहा कि Indian वायुसेना ने सदैव साहस, समर्पण और उत्कृष्टता का परिचय दिया है. उन्होंने वायु सेना के जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा में तत्पर रहते हैं और राष्ट्र का गौरव बढ़ाते हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने वायुसेना दिवस पर देश के आकाश रक्षकों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि Indian वायुसेना न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाती है, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी देशवासियों की सेवा में अग्रणी रहती है. उन्होंने बलिदानी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि Indian वायुसेना साहस, पेशेवर कौशल और देशभक्ति का परिचायक है. उन्होंने देश की सेवा में वायु सेना के योगदान की सराहना की.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वायुसेना के वीरों को दिल से सलाम किया. उन्होंने उनके अदम्य साहस, बलिदान और निष्ठा को देश के लिए प्रेरणा बताया.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संस्कृत भाषा में ‘नभः स्पृशं दीप्तम्’ लिखते हुए वायु सेना के जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि देश उनकी सेवा और त्याग के लिए सदैव आभारी रहेगा.
मध्यप्रदेश के Chief Minister डॉ. मोहन यादव, सांसद डॉ. महेश शर्मा, दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने वायुसेना दिवस पर गगन प्रहरी जवानों को बधाई दी.
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि देश के 1.4 अरब से अधिक नागरिकों के सपनों को Indian वायुसेना साहस और समर्पण के साथ सुरक्षित रखती है. उन्होंने वायुसेना के साथ जुड़ने पर गर्व जताया और सभी को वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं दीं.
हर साल 8 अक्टूबर को Indian वायुसेना दिवस मनाया जाता है. वर्ष 1932 में Indian वायुसेना के गठन की वर्षगांठ के रूप में यह मनाया जाता है. Indian वायुसेना की स्थापना ब्रिटिश राज के दौरान हुई थी.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
तालिबान के विदेश मंत्री मुत्ताकी भारत आते ही देवबंद क्यों जाएंगे... क्या है इसके पीछे का एजेंडा
MP: कफ सिरप से 20 बच्चों की मौत… कोल्ड्रिफ दवा बनाने वाली कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन पर एक्शन, SIT ने किया अरेस्ट
Gaza Peace Plan Between Israel And Hamas: गाजा में शांति के लिए राजी हुए इजरायल और हमास, ट्रंप ने एलान कर बताया ठोस कदम तो नेतनयाहू ने कूटनीतिक जीत कहा
गाँव के छोर पर बंसी काका रहते थे।` उम्र ढल चुकी थी, मगर हिम्मत अब भी बैल जैसी थी। बेटे शहर का रुख कर चुके थे, खेत-खलिहान भी धीरे-धीरे बिक-बिक कर कम हो चले थे। अब उनके पास बस एक कच्चा मकान था, थोड़ा-सा आँगन और उनकी सबसे बड़ी साथी—बकरी लाली
बस्तर दशहरा लोकोत्सव: लालबाग में गूंजी पवनदीप और चेतना की सुरमयी जुगलबंदी, जनजातीय संस्कृति का जादू छाया