धमतरी, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा संचालित गौठान सेवा कार्य को अब सामाजिक संगठनों का भी सहयोग मिलने लगा है। इसी कड़ी में गुरुवार 28 अगस्त को जैन समाज के पदाधिकारीगण महापौर रामू रोहरा से मुलाकात करने पहुंचे और गौठान में मवेशियों की देखभाल, चारा-भूसा उपलब्ध कराने तथा अन्य आवश्यक सहयोग देने की घोषणा की।
गौठान सेवा में समाज का योगदान सराहनीय
महापौर रामू रोहरा ने जैन समाज के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि, यह योगदान न केवल प्रेरणादायी है बल्कि अन्य समाजों के लिए अनुकरणीय भी है। उन्होंने कहा कि गौठान केवल पशुओं की सुरक्षा और देखभाल का केंद्र नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। समाज का सहयोग मिलने से इस योजना को और गति व मजबूती मिलेगी।
महापौर ने जैन समाज के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि, गौठान सेवा में समाज की भागीदारी शहर को और स्वच्छ, सुंदर और संस्कारित बनाएगी। उन्होंने कहा कि जब समाज के लोग ऐसे जनकल्याणकारी अभियानों में सक्रिय रूप से शामिल होते हैं, तो प्रशासन को भी नई ऊर्जा मिलती है।
महापौर रोहरा ने इस अवसर पर अन्य समाजों और संगठनों से भी अपील की है कि वे गौठान सेवा अभियान से जुड़कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि शहर और गांव की प्रगति केवल शासन-प्रशासन के प्रयासों से संभव नहीं है, बल्कि इसमें जनता की सहभागिता भी उतनी ही आवश्यक है।
प्रेरणा का स्रोत बनेगा जैन समाज का कदम:
जैन समाज द्वारा गौठान सेवा में दिया गया सहयोग निश्चित रूप से अन्य समाजों और संस्थाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। समाज के इस पहल से गौठान में मवेशियों की बेहतर देखभाल, स्वच्छता और चारा-भूसा की व्यवस्था में सुधार होगा।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
Diamond League final: नीरज चोपड़ा नहीं दोहरा पाए 2022 वाला कारनामा, डायमंड लीग के खिताब से 7 मीटर रह गए पीछे
नेटफ्लिक्स पर 'एलिस इन बॉर्डरलैंड' सीजन 3 की रिलीज़ की तारीख और कास्ट की जानकारी
मायावती ने आकाश आनंद को राष्ट्रीय संयोजक बनाया, विश्वनाथ पाल बने यूपी प्रदेश अध्यक्ष, बसपा में बड़े बदलाव
क्या PM मोदी 75 साल की उम्र में होंगे रिटायर, RSS चीफ मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान
SHODHA: कन्नड़ ZEE5 ओरिजिनल का आधिकारिक ट्रेलर जारी