इंफाल, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) . मणिपुर पुलिस ने राज्य के विभिन्न जिलों में सक्रिय उग्रवादी संगठनों से जुड़े चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में एक महिला भी शामिल है, जो निजी स्कूलों से फिरौती वसूलने में संलिप्त थी.
पुलिस ने बुधवार काे बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के मयांग इंफाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेकमाइजिन थोंगम स्थित आवास से थोंगम आनंद सिंह उर्फ एकू (33) को पकड़ा गया. वह प्रतिबंधित संगठन प्रीपाक (प्रो) का स्वयंभू सार्जेंट मेजर बताया जा रहा है और काकचिंग जिले में उगाही में लिप्त था. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन जब्त किया.
एक अन्य छापेमारी में पुलिस ने थौकचोम बिजॉय सिंह उर्फ भोफेन, बाइक, तायाई, खेदा (56) को गिरफ्तार किया, जो आरपीएफ/पीएलए संगठन का स्वयंभू लांस कॉर्पोरल बताया जा रहा है. उसे थौबल जिले के यैरिपोक ककमयाई मानिंग लैकै से पकड़ा गया. मूल रूप से वह बिष्णुपुर जिले के थिनुंगेई अवांग लैकै का निवासी है और सरकारी कर्मचारियों से उगाही में शामिल था. पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद किए.
अभियान को आगे बढ़ाते हुए जिरीबाम जिले के डिबोंग सनाखोंग क्षेत्र से पुलिस ने आरपीएफ/पीएलए के दो और सक्रिय सदस्यों को उनके घरों से गिरफ्तार किया. उनकी पहचान शंतोष बोरों (30) और श्रीमती होदम (ओ) मोरोमी देवी (31) के रूप में हुई है. दोनों पर निजी स्कूलों से फिरौती वसूलने का आरोप है.
पुलिस ने बताया कि इन गिरफ्तारियों के बाद उग्रवादी संगठनों की उगाही गतिविधियों के नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

'तोप से उड़ाकर ध्वस्त की जाए अल फलाह यूनिवर्सिटी', दिल्ली कार ब्लास्ट पर यति नरसिंहानंद गिरी का विवादित बयान

आतंकी हमारे शहरों पर हमला कर सकते हैं, आत्मा पर नहीं... भारत के समर्थन में इजरायल, नेतन्याहू बोले- हम साथ हैं

टेस्ला कंपनी की 3 कारों के पार्ट-पार्ट अलग कर Xiaomi ने सीखे थे अच्छी इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाने के तरीके

आईसीसी वनडे रैंकिंग : करियर की सर्वोच्च रैंकिंग पर पहुंचे सलमान आगा-अबरार अहमद

विक्रांत मैसी ने पत्नी शीतल ठाकुर के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट, बर्थडे पर शेयर की तस्वीरें




