रामगढ़, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . जिले में स्वच्छता, सामूहिक भागीदारी और फिटनेस का संदेश देने के लिए बुधवार को मैराथन का आयोजन किया गया.
नगर परिषद की ओर से स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के जरिए जागरूकता फैलाई गई. मैराथन के दौरान स्वच्छता का महत्व, सभी वर्गों को प्रोत्साहित करने, शारीरिक गतिविधियों में भाग लेने जैसे संदेश दिए गए. पुरुष और महिलाओं के बीच अलग-अलग दौड़ का आयोजन हुआ. पुरुष वर्ग में प्रथम सूरज नायक, द्वितीय सुधीर कुमार और तृतीय ओमप्रकाश बेदिया विजेता रहे.
वहीं स्त्री वर्ग में प्रथम रिया कुमारी, द्वितीय नंदनी कुमारी और तृतीय लक्ष्मी कुमारी विजेता रहीं. नगर प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों, सहयोगियों और शहरवासियों का आभार व्यक्त किया.
साथ ही उन्होंने कहा कि हम आगे भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाते रहेंगे.
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
You may also like
Pakistan Cricket Team : एशिया कप में हार के बाद पीसीबी का अहम फैसला; पाकिस्तानी खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई
एशिया कप ट्रॉफी को लेकर भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच तनाव
Jully ने इस बात के लिए आरएसएस को लिया निशाने पर, अब बोल दी है ये बात
"OG Movie OTT Release" खुशखबरी! थियेटर में धूम मचाने के बाद अब इस OTT पर आएगी इमरान हाशमी-पवन कल्याण की सुपरहिट फिल्म?
ट्रेन में टीटीई की बर्बरता का वीडियो वायरल, यात्रियों में आक्रोश