नई दिल्ली, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी की विवादों में फंसी फिल्म `द बंगाल फाइल्स’ 5 सितंबर यानी कल दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, लेकिन बंगाल में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है। इस संबंध में विवेक अग्निहोत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिख कर मदद की गुहार लगाई है।
इस फिल्म की निर्माता पल्लवी जोशी ने अपने पत्र लिखा है कि `द बंगाल फाइल्स’ की निर्माता होने के नाते मुझे गहरा दुख है कि बंगाल के मल्टीप्लेक्स चेन ने सत्ताधारी पार्टी के राजनीतिक दबाव और धमकियों के चलते फ़िल्म की रिलीज़ से इनकार कर दिया है। उन्होंने निवेदन किया कि उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जाए और इस फ़िल्म की बंगाल में रिलीज़ सुनिश्चित की जाए।
इस हालत पर भाजपा के आईं टी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने गुरुवार को पत्र साझा करते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की सेंसरशिप खुलेआम हुई है। दी केरल स्टोरी भी थिएटर में रिलीज़ से रोका गया था, जबकि अदालत ने इसकी अनुमति दी थी — लेकिन ममता बनर्जी प्रशासन की ओर से हिंसा की धमकियों के चलते फ़िल्म रिलीज़ नहीं हो पाई। हाल ही में जावेद अख्तर का एक कार्यक्रम भी कट्टरपंथी इस्लामी समूहों के दबाव के कारण रद्द कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की तुष्टिकरण की राजनीति अब हास्यास्पद स्तर तक पहुँच चुकी है। यह ऐसा है मानो बाघ की सवारी कर रही हों — न तो वे उससे उतर पा रही हैं और न ही उसे काबू में कर पा रही हैं, बिना इस डर के कि कहीं वही उन्हें न निगल जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
सुकून भरी और गहरी नींद पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स
Colon Cancer Prevention : 20-30 की उम्र में कोलन कैंसर? ये आदतें बदल देंगी आपकी जिंदगी
राष्ट्रीय राजमार्गों पर शून्य मृत्यु दर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनएचएआई ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
इंडिया गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई हावी, विपक्ष के नेता मानसिक अवसाद से ग्रस्त : दीपक उज्जवल
दलीप ट्रॉफी: दोहरे शतक से चूके रुतुराज गायकवाड़, मजबूत स्थिति में पश्चिम क्षेत्र