हिसार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । दयानंद कॉलेज के अंग्रेजी विभाग की ओर से विद्यार्थियों
के पठन कौशल को प्रोत्साहित करने के लिए पुस्तक पठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य सभी छात्रों को एकत्रित कर यह बताना था कि पुस्तकों
को पढ़ना और उनकी व्याख्या करना एक कला है तथा यह हर कदम पर हमारा मार्गदर्शन करते हुए
ज्ञानवर्धन भी करती हैं।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. यशुराय तायल ने बुधवार काे पठन कौशल को
व्यक्तिव के विकास का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बताया। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. विक्रमजीत
सिंह ने विद्यार्थियों को बताया कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के बौद्विक और रचनात्मक
विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं पुस्तकें पढ़ना केवल ज्ञान अर्जन का माध्यम नहीं, बल्कि
यह हमारे दृष्टिकोण को व्यापक बनाने और जीवन को एक नए दृष्टिकोण से देखने में भी मदद
करता है।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आयुषी द्वितीय स्थान पर पूजा तथा तृतीय स्थान
पर लक्ष्या कुंडू रहे तथा कुसुम एवम रिशा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम
में मंच का संचालन श्री परांतक ने किया एवं निर्णायक मंडल की भूमिका श्री मंजीत तथा
मधुर वेदान्त ने निभाई।कार्यक्रम के अंत में अंग्रेजी विभाग की लिटरेरी सोसाइटी की
संयोजिका डॉ. वलेरिया सेठी तथा सह संयोजिका
डॉ. संगीता मलिक ने विभाग के सभी उपस्थित शिक्षक तथा गैर-शिक्षकगण तथा प्रतिभागियों
का धन्यवाद किया।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया
आईपीएल में भारत के नंबर-1 फिंगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वो रिकॉर्ड जो रहेंगे हमेशा याद
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू
एशिया कप के बाद संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव, उम्र 35 के करीब
भारत के साथ व्यापार वार्ता पर बोले अमेरिकी वित्त मंत्री, 'हम साथ आएंगे'