चंडीगढ़, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों के बावजूद छह जिलों के लिंगानुपात में कोई सुधार नहीं हुआ है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने संबंधित जिलों के सीएमओ से जवाब तलब करने के लिए विशेष बैठक बुलाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने मंगलवार को लिंगानुपात सुधार के लिए गठित स्टेट टास्क फोर्स की बैठक में यह निर्देश दिए। जिन जिलों के लिंगानुपात में सुधार नहीं हुआ है उनमें अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, करनाल, सिरसा तथा पलवल शामिल हैं। इन जिलों में तैनात मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से जवाब तलब किया गया है।
राजपाल ने आयुष विभाग के डॉक्टरों को भी निर्देश दिए कि वे अवैध रूप से बिकने वाली एमटीपी किट के मामले में नजर रखें। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि कार्य में कोताही पर दो आशा वर्कर्स को नौकरी से हटाया गया है। इनमें सोनीपत की एक आशा वर्कर का पति दिल्ली से एमटीपी किट लाकर सोनीपत जिला में अवैध रूप से बेचता था,शिकायत मिलने पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। पुलिस ने उनको गिरफ्तार भी कर लिया। इसी प्रकार पंचकूला में पहले से तीन लड़कियों की मां गर्भवती महिला की मौत हो गई और आशा वर्कर द्वारा उस गर्भवती महिला की सही से निगरानी न करने के कारण उसको भी नौकरी से हटा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे एमटीपी किट खरीदने वाले लोगों पर नजर रखें। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक मोनिका मलिक के अलावा डॉ कुलदीप सिंह एवं टास्क फॉर्स के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
यात्रा प्रेमियों के लिए सर्वश्रेष्ठ क्रेडिट कार्ड
अमरोहा में पत्नी ने प्रेमियों के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई
2025 वेनिस फिल्म फेस्टिवल के विजेताओं की घोषणा
बाबा बागेश्वर ने आगरा को कहा पागलखाना, तो शहर की बेटी शबाना ने दिया करारा जवाब
सनातन धर्म ही भारत की आत्मा, हिंदू समाज को एकजुट होना होगा: साध्वी प्रज्ञा ठाकुर