Next Story
Newszop

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस से टकरायी ट्राली, चालक की मौत व 27 घायल

Send Push

लखनऊ, 04 मई . उन्नाव जिले के औरस थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर रविवार की सुबह डबल डेकर बस और टाइल्स लदे ट्राली में जोरदार टक्कर हो गयी. इस सड़क दुर्घटना में बस में सवार 27 लोग घायल हो गये, वहीं बस चालक हरेंद्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार लगभग 100 किमी प्रति घंटा रही होगी. जब तेज रफ्तार बस से ट्राली टकरायी. टकराने के बाद लगभग एक किलोमीटर तक ट्राली एवं बस आपस में फंसे रहे और घिसटते हुए चले गये. इस दौरान बस में सवार लोगों के घायल होने और चीख-पुकार जैसा माहौल बन गया. बस में सवार 27 यात्री घायल हो गए, जबकि 11 गम्भीर रूप से घायल हो गये. मौके पर थाने से पुलिसकर्मियों और नजदीक के अस्पताल से एम्बुलेंस के आने के बाद घायलों को सीएचसी और गम्भीर रूप से घायल लोगों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया.

उन्नाव जिले के बांगरमऊ क्षेत्राधिकारी अरविन्द कुमार ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से गोरखपुर जा रही प्राइवेट लग्जरी बस अनियंत्रित होकर ट्राली से टकरा गई. औरस थाना क्षेत्र के 264 माइल स्टोन पर हुई, इस दुर्घटना में बस चालक हरेंद्र निवासी पंजाब की मौत हो गई. वहीं बस में सवार घायल यात्रियों काे अस्पताल भिजवाया गया है. 16 यात्रियों को सामान्य चोट आयी थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार देकर गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया गया है. पुलिस और यूपीडा की टीमों ने रेस्कयू आपरेशन चलाकर यात्रियों को बस से निकाला है.

—————

/ श.चन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now