दुमका, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के गोपीकांदर प्रखंड के सुरजूडीह पंचायत के पहाड़पुर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों को डायरिया ने अपने चपेट में लिया है. चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में शुक्रवार को भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. मरीजों में छबिलाल हांसदा (45), शिवानी हांसदा(14), रोसेबेला हांसदा (14) और रामजीत हांसदा (11) शामिल है. सभी एक ही परिवार के हैं.
बताया जाता है कि परिवार में कुल नौ सदस्य हैं. मरीज तीनों भाई बहन की मां हेमंती मरांडी ने बताया कि हमलोग जल मीनार का पानी पीते थे. पिछले एक सप्ताह में चापाकल का पानी पीते हैं. परिवार में बाकी पांच सदस्य फिलहाल स्वास्थ हैं.
इस संबंध में डॉक्टर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि मरीजों का ईलाज चल रहा है और स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि सभी के sunday तक ठीक होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि sunday को पहाड़पुर में मेडिकल टीम भेजा जाएगा और पूरे गांव में बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा. गांव के अन्य घरों में डायरिया नहीं फैला है और स्थिति नियंत्रण में है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

R&D Fund: ₹1000000000000 का फंड... रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निजी निवेश को मिलेगा बढ़ावा, पावरहाउस बनने की राह पर भारत

बढ़ते सड़क हादसों को लेकर Hanuman Beniwal ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, बोल दी है ये बड़ी बात

विद्युत विभाग सभी सर्किलों को बनाएगा डिफेक्टिव मीटर मुक्त

जेडीए करवा रहा बारिश व रोड कट से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत

मिलिंद सोमन का फिटनेस मंत्र: 59 साल की उम्र में भी कैसे रखते हैं खुद को तंदुरुस्त?




