लखनऊ, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश टी20 लीग (सीजन-3) के लीग मैच में लखनऊ फाल्कन्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए काशी रुद्राज को 59 रन से मात दी। अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 161 रन बनाए, जिसके जवाब में काशी रुद्राज की पूरी टीम 18.3 ओवर में 102 रन पर ढेर हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ फाल्कन्स की शुरुआत खराब रही और समर्थ सिंह पहली ही गेंद पर आउट हो गए। लेकिन विकेटकीपर आऱाध्य यादव ने 49 गेंदों में 79 रन की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 4 छक्के शामिल थे। उनके अलावा समीर चौधरी ने 13 गेंदों पर 25 रन और करण शर्मा ने 30 रन बनाए। टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 161 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी काशी रुद्राज की टीम शुरुआत से ही दबाव में रही। कप्तान करण शर्मा ने जरूर 30 रन बनाए, जबकि सक्ष्म राय ने 24 रन जोड़े, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। टीम 18.3 ओवर में 102 रन पर सिमट गई।
लखनऊ के लिए कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने 3 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि शिवम मावी ने 4 विकेट लिए। इसके अलावा सुनील कुमार ने भी 2 विकेट हासिल किए।
इस जीत के साथ लखनऊ फाल्कन्स ने टूर्नामेंट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली, जबकि काशी रुद्राज को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक
अफगानिस्तान के कुनार में विनाशकारी भूकंप से 800 से अधिक मौतें, राहत कार्य बाधित, भारत-चीन से मदद शुरू
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर