परिवार बोला : मरना मंजूर लेकिन वापिस पाक नहीं जाना चाहते
पाक में इतनी महंगाई है कि गुजर-बसर होना भी मुश्किल है
हिसार, 25 अप्रैल . जिले के गांव बालसमंद में रह
रहे पाकिस्तानी परिवार को दिल्ली स्थित पाकिस्तानी कैंप में भेजा गया है. हाल ही में
जम्मू के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही
कार्रवाई के तहत ऐसा किया गया है. बताया जा रहा है कि लगभग 15 सदस्यों का यह परिवार
पिछले सात माह से बालसमंद गांव में रह रहा था.
बालसमंद गांव में रह रहे इस पाकिस्तानी परिवार में तीन लड़कियां, आठ बच्चे,
तीन महिलाएं और एक बुजुर्ग शामिल हैं. ये सभी पाकिस्तान के सिंध हैदराबाद से आए थे.
परिवार एक अक्टूबर 2024 को वीजा समाप्त होने के बाद भी यहीं रह रहा था. परिवार एक निजी
अस्पताल की जमीन पर बने कमरे में रह रहा था. सभी सदस्य खेतों में दिहाड़ी मजदूरी करके
अपना गुजारा कर रहे थे. परिवार ने खुद को हिंदू बताया था. परिवार का कहना है कि वे
पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहते. उनका आरोप है कि पाकिस्तान में उन्हें बहुत प्रताड़ित
किया जाता है. वे भारत में ही रहना चाहते हैं. हिसार पुलिस ने पूरे परिवार को बस में
बिठाकर दिल्ली स्थित पाकिस्तानी कैंप में भेज दिया है, जहां से आगे की कार्रवाई होगी.
बालसमंद में रह रहे इस परिवार का टूरिस्ट वीजा की अवधि एक अक्टूबर 2024 को
खत्म हो गई, मगर, परिवार वापिस पाकिस्तान नहीं जाना चाहता. बालसमंद में इस परिवार की
मदद करने वाले शमशेर ने इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को दी. प्रशासन ने जब परिवार
को लौटने को कहा तो शोभो ने हाथ जोड़कर कहा कि पाकिस्तान में महंगाई इतनी ज्यादा है
कि वहां पर परिवार का रहना मुश्किल है. वहां खाने के लिए राशन नहीं है, महंगाई आसमान
छू रही है.कपड़े तक खरीदने के लिए पैसे नहीं है. उसने कहा कि हम भारत में ही रहना चाहते
हैं, मौत मंजूर है, लेकिन प्रताड़ना झेलने के लिए दोबारा पाकिस्तान नहीं जाएंगे. यहां
मजदूरी कर किसी तरह अपना गुज़र-बसर कर लेंगे.
परिवार के बालसमंद में रहने की जानकारी हिसार के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार
सावन को हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी संबंधित थाने से मंगाई. पता चला कि वीजा समाप्ति
के बाद इस परिवार ने दिल्ली से लॉन्ग टर्म वीजा भी अप्लाई किया था. इसके बाद पुलिस
ने दिल्ली कार्यालय को इसकी जानकारी दी. तब से परिवार यहीं रह रहा था और पुलिस इन लोगो
के संपर्क में रही और हर जानकारी दिल्ली देती रही. अब पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार
ने देश में रह रहे सभी पाकिस्तानियों के वीजा रद्द करने के साथ ही उन्हें 48 घंटे में
वापस वतन लौटने के निर्देश दिए है. इसी कड़ी में हिसार पुलिस ने भी इस परिवार को बस
में भरकर दिल्ली स्थित पाकिस्तानी कैंप भेज दिया है.
बालसमंद पुलिस चौकी इंचार्ज शेषकरण ने शुक्रवार काे बताया कि इस परिवार को हिसार पुलिस ने
बस में बैठाकर दिल्ली भेज दिया है. दिल्ली के पाकिस्तानी कैंप में इन्हे छोड़ा गया है.
आगामी कार्रवाई भारत सरकार करेगी. पुलिस के मुताबिक वीजा समाप्ति के बाद भी भारत में
रहे इस परिवार का 45 दिन का वीजा लगा था. भारत आने के बाद इस परिवार ने वापस अपने देश
जाने से मना कर दिया था. वीजा समाप्ति के बाद इस परिवार ने दिल्ली से लॉन्ग टर्म वीजा
भी अप्लाई किया था.
/ राजेश्वर
You may also like
पांडु में जम्मू-कश्मीर के हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन
भारत के साथ सिंधु जल संधि और हाफ़िज़ सईद पर क्या बोले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री
CMF Phone 2 Pro Launches April 28: All Confirmed Upgrades Over CMF Phone 1
अवैध खदान में लगी आग को बुझाएं, अवैध खनन पर लगाएं रोक : डीसी
मंच ने आतंकी हमले के खिलाफ निकाला विरोध मार्च