भोपाल, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य विभाग के सचिव चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में गुरुवार को पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंखयक कल्याण विभाग के राजधानी भोपाल स्थित विंध्याचल भवन के कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय समीक्षा बैठक हुई।
बैठक में केंद्र सरकार के सचिव चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत हमीदिया अस्पताल के उन्नयन में चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की। उन्होंने हड्डी रोग विभाग, स्वशन रोग विभाग, नर्सिंग कॉलेज एवं छात्रावास, मॉर्चरी ब्लॉक, ड्रग स्टोर, वॉटर संपबैल एवं अधीक्षक कार्यालय भवन आदि की प्रगति की जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों को निर्माण कार्यों को मिशन मोड में लेकर शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने वक्फ-संपत्तियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर वक्फ संपत्ति/भूमियों पर जहां पर अवैध कब्जा है, उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। वक्फ संपत्ति के पुरानें किराये-दारों से नवीन अनुवंध कर वर्तमान दरों पर किरायेदारी तय की जाये, जिससे वक्फ बोर्ड की आय में वृद्वि हो सके।
बैठक में केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव राम सिंह, प्रदेश के प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण डॉ. ई रमेश कुमार, अपर सचिव अनुराग चौधरी, स्वास्थ्य आयुक्त तरूण राठी, आयुक्त पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण सौरभ कुमार सुमन संचालक कौशल विकास गिरीश मिश्रा और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
सीरिया में फिर बिगड़ सकते हैं हालात, राजनीतिक बयानबाजी बड़ी वजह: संयुक्त राष्ट्र
सुप्रीम कोर्ट आज बिहार मतदाता सूची संशोधन को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर फिर से सुनवाई शुरू करेगा
UP में मेड की घिनौनी हरकत, टॉयलेट कर बर्तनों पर डाला, घर के मालिक ने पुलिस में की शिकायत
भारत के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगताˈˈ है पासपोर्ट वीजा नहीं होने पर हो जाती है जेल
Rapido ही नहीं, OLA- UBER पर भी नकेल जरूरी, ऐसे बढ़ते जा रही है इनकी मनमानी