बलरामपुर, 3 नवम्बर (Udaipur Kiran) . चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर के खत्म होते ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है. Chhattisgarh के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अब सुबह और रात के समय ठंड का एहसास बढ़ने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार, जिले में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बीते कुछ दिनों से चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के असर से लगातार बारिश और बादलों की मौजूदगी के कारण वातावरण में नमी बनी हुई थी, लेकिन जैसे ही आसमान साफ हुआ, ठंडी हवाओं ने दस्तक दे दी. सुबह के समय हल्का कोहरा और ठंडी हवा लोगों को गर्म कपड़ों की याद दिला रही है. वहीं, किसानों का कहना है कि ठंड की शुरुआत से रबी फसलों की बुवाई के लिए यह मौसम अनुकूल है.
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. शाम होते ही सड़कों पर रौनक कम दिखाई देने लगी है, जबकि सुबह-सुबह चाय की दुकानों पर लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है. मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को सर्दियों की आहट साफ महसूस होने लगी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like

बिहार चुनाव 2025 में Defender-Fortuner जैसी गाड़ियों का क्रेज, गली-मुहल्ले में दिख रहीं लाखों-करोड़ों की गाड़ियां

दिल्लीः आधुनिक कैमरे से रिप्लेस होंगे मेट्रो के मौजूदा कैमरे, शुरुआत एयरपोर्ट लाइन एक्सप्रेस के साथ की गई

केरल: पेरिंथलमन्ना में 416 ग्राम एमडीएमए के साथ युवक गिरफ्तार

रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने रचा इतिहास, बने अफ़ग़ानिस्तान के तीसरे बल्लेबाज़ जिन्होंने पूरे किए 2000 टी20I रन

School Holiday: 5 और 6 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल! दिल्ली यूपी राजस्थान समेत इन राज्यों में छुट्टी




