Next Story
Newszop

सोनीपत: जलभराव से 200 एकड़ फसल बर्बाद

Send Push

सोनीपत, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोनीपत

जिले के हुललेहड़ी गांव में अंडरब्रिज के नीचे लगभग 15 फुट पानी भरने और ड्रेन की सफाई

न होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। स्थिति यह है कि 200 एकड़ से अधिक भूमि

की फसल खराब हो चुकी है। रविवार को समस्या को लेकर जिला पार्षद संजय बडवसनीय और गांव

के सरपंच प्रतिनिधि जगमाल ने 15 फुट पानी में ट्यूब लगाकर विरोध जताया और प्रशासन व

सरकार से तुरंत ठोस कदम उठाने की मांग की।

किसानों

का कहना है कि हुललेहड़ी, चिटाना, जुआ, बड़वासनी, करेवाड़ी, जाट माजरा, रतनगढ़ और बागरू

में किसान खुद निकासी की व्यवस्था में लगे हैं। कई बार प्रशासन को शिकायत देने के बावजूद

अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं किया गया।

पानी निकासी के अभाव में अंडरब्रिज के नीचे

गाड़ियां फंसने और दुर्घटनाओं की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी केवल

लीपापोती कर रहे हैं। पूरे जिले में ड्रेन की सफाई न होने से आमजन भी परेशान है। ग्रामीणों

ने आरोप लगाया कि सरकार पंजाब के किसानों की समस्याओं पर तो बयान दे रही है, लेकिन

हरियाणा के किसानों की फसल बर्बाद होने के बावजूद कोई मुआवजा या विशेष गिरदावरी की

घोषणा अब तक नहीं की गई।

किसानों ने मांग की कि सरकार तुरंत स्पेशल गिरदावरी करवाकर

प्रभावितों को मुआवजा दे, ताकि इस कठिन समय में उन्हें सहारा मिल सके। फिलहाल

हुललेहड़ी, चिटाना, जुआ, बड़वासनी, करेवाड़ी, जाट माजरा, रतनगढ़ और बागरू सहित कई गांवों

के किसान अपनी फसल बचाने के लिए खुद पानी निकासी कर रहे हैं और दिन-रात चौकसी में लगे

हुए हैं। किसानों का कहना है कि यदि जल्द स्थाई प्रबंध नहीं हुआ तो आने वाले दिनों

में नुकसान और बढ़ जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Loving Newspoint? Download the app now