धमतरी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । गाड़ा समाज धमतरी ने नुआखाई का पर्व धूमधाम से मनाया। नई फसल आने की खुशी में समाज की ओर से मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान संबलपुरी आर्केस्ट्रा का आयोजन भी हुआ, जिसमें समाजजनों ने देर रात तक नाच-गाकर नुआखाई पर्व की खुशियां जाहिर की।
रविवार को देर शाम आयोजित नुआखाई समारोह के मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू थे। विशिष्ट अतिथि जिला भाजपा महामंत्री महेन्द्र पंडित, जल सभापति अखिलेश सोनकर, सलीम रोकड़िया, राहुल चोपड़ा, रामचन्द्र वाधवानी, लक्ष्मण साहू, कोमल संभाकर, शैलेन्द्र नाग, दादू सिन्हा, उमेश डोंगरे, गोवर्धन प्रधान तथा पार्षद रामेश्वरी कोसरे मौजूद थे।
कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि समय के साथ ही गाड़ा समाज में काफी बदलाव आया है। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि नशामुक्त समाज निर्माण के लिए हम सबको आगे आकर काम करने की जरूरत है। गाड़ा समाज के अध्यक्ष संतोष जगत, युवा अध्यक्ष कमल नारायण जगत ने कहा कि धीरे-धीरे समाज में जागरूकता आ रही है। युवाओं की मेहनत से आज कई लोग नशामुक्त जीवन गुजार रहे हैं। अपने बेटे-बेटियों को अच्छी शिक्षा दिला रहे हैं। समाज की ओर से उन्होंने अतिथियों के समक्ष सुबन तालाब का सौंदर्यीकरण और रंगमंच भवन निर्माण की मांग की। समाज की मांग पर विधायक ओंकार साहू ने इसके लिए आश्वासन दिया है।
कार्यक्रम के बाद संबलपुरी आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। इसमें समाजजनों ने मिल-जुलकर नाच-गाकर बूढ़ी माईं के प्रति सम्मान जताते हुए नुआखाई की खुशियां मनाई। कार्यक्रम में ईश्वरी छतरी, सूरज सोनी, बल्लू बाग,हरीश बाग, संतराम बघेल, चरणसिंह जगत, संदीप नागेश, राजेश नागेश, सुनील जगत, कन्हैया नागेश, मुकेश नागेश, प्यारेलाल प्रधान, गणेश प्रधान, संजय नेताम, विक्रम जगत, शिव नेताम, सोहन प्रधान, धनेश्वर जगत, गौरव नागेश, गोमती प्रधान, लता नागेश, गूंजा जगत, सरस्वती जगत आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
तेज़ी से हो रहा है चीनी नौसेना का विस्तार, क्या अमेरिका से बढ़ेगी तकरार
शादीशुदा` महिला को मिला प्रेमी का 18 साल पुराना लव लेटर अंदर की बातें पढ़कर भावुक हो गए लोग
राजस्थान से रवाना हुई एक और विशेष AC ट्रेन, सैंकड़ों श्रद्धालु कल करेंगे रामनाथ स्वामी मंदिर के दिव्य दर्शन
इस बार सितम्बर में छुट्टियों की बरसात दो लंबे वीकेंड का मज़ा, घूमने फिरने का है मन, तो अभी से कर ले तैयारी
हनुमान जी की आराधना और हनुमान चालीसा पाठ से मिलते हैं ये 5 अद्भुत लाभ, वीडियो में जानकर आप भी बन जाएंगे बजरंगबली के भक्त