Next Story
Newszop

वाराणसी: हुकुलगंज में कर्जदारों के दबाब से क्षुब्ध युवक ने फांसी लगाई

Send Push

वाराणसी,10 मई . लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज में शनिवार को कर्जदारों के दबाब से क्षुब्ध एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ और छानबीन के बाद शव को कब्जे में ले लिया.

जानकारी के अनुसार हुकुलगंज दुर्गामंदिर के पीछे रहने वाला युवक सागर विश्वकर्मा (30)किसी निजी कंपनी में कंपनी में काम करता था. प्रतिदिन की भांति वह अपने काम से शाम को घर लौटा और सीधे अपने कमरे में गया और दरवाजा बंद कर पंखें के हुक में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली. कुछ देर बाद परिजनों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया. आसपास के लोग घर में पहुंचे तो परिजनों ने उनके सहयोग से बंद दरवाजे को किसी तरह तोड़ कर सागर को फंदे से उतार कर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों के अनुसार सागर ने कर्ज लिया हुआ था. कर्जदार ब्याज समेत धन वापस लौटाने के लिए लगातार घर आकर दबाब बना रहे थे. इसी से क्षुब्ध होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया. क्षेत्रीय पुलिस के अनुसार शव को कब्जे में लेकर माॅर्चरी के लिए भिजवा दिया गया. मामले की छानबीन चल रही है.

—————

/ श्रीधर त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now