झज्जर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बहादुरगढ़ के मेन बाजार स्थित कोमल ज्वैलर्स की दुकान से मंगलवार-बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर सोने चांदी के लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर लिए. सुबह बाजार में घूमने निकले लोगों की नजर दुकान के उखड़े हुए शटर पर पड़ी तो मौके पर काफी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बहादुरगढ़ के मेन बाजार में शीतला माता मंदिर के निकट कोमल ज्वैलर्स की दुकान स्थित है. दुकान के मालिक अशोक अपनी दुकान से करीब 10 किलोमीटर दूर गांव कानौंदा में रहते हैं. फिलहाल वह शहर से बाहर हैं. दुकान में वारदात की जानकारी मिलने पर उनके भाई भगत सिंह बुधवार सुबह लगभग सात बजे दुकान पहुंचे. उन्होंने देखा कि दुकान का शटर उखड़ा हुआ था. यह देखकर उन्हें दुकान में चोरी होने का शक हुआ.
भगत सिंह ने तुरंत मामले की जानकारी शहर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. जांच से स्पष्ट हुआ कि चोरों ने दुकान का शटर उखाड़कर अंदर प्रवेश किया और वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने पहले दुकान के बाहर लगा कैची का दरवाजा तोड़ा और उसके बाद शटर को उखाड़ कर कुछ ऊपर कर दिया. वारदात करने वालों की संख्या दो तीन थी और वह सफेद रंग की वैगन आर कार से आए थे. वारदात अल सुबह करीब 3:45 बजे हुई.
दुकानदार भगत सिंह का कहना है कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि चोर कितनी मात्रा में आभूषण या नकदी लेकर गए हैं, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि लाखों रुपये के आभूषण चोरी किए गए हैं. दुकान में बिखरे पड़े सामान और टूटे हुए ताले इस बात की गवाही दे रहे थे कि चोरों ने पूरी तैयारी के साथ चोरी की योजना बनाई थी. पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. आसपास के दुकानदारों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि रात के समय किसी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि के बारे में जानकारी मिल पाए.
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
You may also like
(लीड) आपातकाल में प्रेस का गला घोंटा गया, नागरिक अधिकारों का हनन हुआ: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
इजराइली खुफिया विभाग ने अपहृत नेपाली नागरिक बिपिन जोशी का नया वीडियो जारी किया
ATM से पैसे निकालने वाले हो जाएं सावधान` इन 7 बातों का जरूर रखें ध्यान
Stocks to Buy: इन 2 स्टॉक्स के टेक्निकल चार्ट्स पर झलक रही ग्रीन सिग्नल! एनालिस्ट बोले– खरीदो, जानें टारगेट
एमसीबी: मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान, विद्यार्थियों की पढ़ाई का हुआ मूल्यांकन