शिमला, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेताओं द्वारा रविवार काे सुना गया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने फागू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने नाहन, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कोटखाई, महामंत्री संजीव कटवाल ने शिमला, भाजपा उपाध्यक्ष बिहारी लाल शर्मा ने करसोग, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने सुलह और डॉ. राजीव भारद्वाज ने नूरपुर में कार्यकर्ताओं के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारी बारिश से हुए नुकसान का जिक्र करना यह दर्शाता है कि वे हिमाचल प्रदेश सहित अन्य प्रभावित राज्यों की स्थिति को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने समय पर राहत पहुंचाकर सक्रिय भूमिका निभाई है और यह प्रधानमंत्री के उद्बोधन में भी स्पष्ट रूप से नजर आया। ठाकुर ने कहा कि हम फिर दोहराना चाहते हैं कि प्रदेश सरकार को केंद्र की ओर से किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखी गई है चाहे वह ₹5125 करोड़ की आर्थिक सहायता हो या सड़कों के पुनर्निर्माण का कार्य।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों के साहसिक कार्यों की सराहना की जिन्होंने आपदा के समय अग्रिम मोर्चे पर रहकर लोगों की मदद की। उन्होंने बताया कि हिमाचल में भी इन राहत दलों ने उल्लेखनीय कार्य किया है। विशेष रूप से मणिमहेश यात्रा के दौरान सड़कों और संचार संपर्क टूटने की स्थिति में एसडीआरएफ के जवान यात्रियों की मदद के लिए निरंतर डटे रहे।
बिंदल ने बताया कि एसडीआरएफ के जवानों ने तीन हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया और 15 यात्रियों को मौत के मुंह से जीवित बचाया है। मणिमहेश यात्रा 2025 के मद्देनजर एसडीआरएफ कांगड़ा कंपनी की तीन टीमों को 15 अगस्त को सुरक्षा हेतु तैनात किया गया था। बाद में इन टीमों का पुनर्गठन कर धनछो में 16 और हड़सर में 18 जवानों को तैनात किया गया जिन्होंने सफलतापूर्वक बचाव कार्य को अंजाम दिया।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
पहले` बड़ी बहन करिश्मा से लड़ाया इश्क. फिर छोटी बहन करीना से किया नैन मटक्का
भारत की विशेषज्ञता बेजोड़, सेमीकंडक्टर डिजाइन में अन्य देशों से आगे निकल रहा, Semicon India 2025 से पहले बोले सिनक्लेयर के CEO
पंजाब बाढ़: पीएम मोदी ने सीएम भगवंत मान से की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा
प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करना देश का अपमान : सुमित्रा महाजन
अगले` एक हफ्ते खूब पैसा कमाएंगी ये राशियां, धन और खुशियों से झोली भर देंगे मंगलदेव