सिलीगुड़ी, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । भक्ति नगर थाना अंतर्गत ईस्टर्न बाईपास इलाके में सड़क हादसे में घायल अज्ञात व्यक्ति की बुधवार को मौत हो गई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुट गई है। इस घटना में पुलिस ने कोलकाता नंबर की एक कार को जब्त किया है।
सूत्रों के अनुसार, घटना बीती रात ईस्टर्न बाईपास संलग्न इलाके में उस वक्त घटी जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। इस दौरान सड़क पर मौजूद उक्त अज्ञात व्यक्ति कार की चपेट में आ गया। जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। खबर मिलते ही भक्ति नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
मालसी ग्राम सभा में रात्रि ग्राम चौपाल का आयोजन
मप्रः मंत्री कुशवाह से दिव्यांग शतरंज खिलाड़ी वनस्कार ने की सौजन्य भेंट
मप्र के करीब 18 हजार युवाओं को हर वर्ष दिया जा रहा जीवन कौशल शिक्षा प्रशिक्षण : मंत्री टेटवाल
भोपालः नरेला रक्षाबंधन उत्सव में मंत्री सारंग को रिकॉर्ड 1.84 लाख से अधिक बहनों ने बांधे रक्षा-सूत्र
जयंती विशेष : धातु विज्ञान के लिए दुनिया में प्रसिद्धी, वीएसएससी के पहले निदेशक बने